सोमनाथ जाने वाली ट्रेनों का वेरावल से होगा परिचालन

सोमनाथ जाने वाली ट्रेनों का वेरावल से होगा परिचालन

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे में गुजरात के सोमनाथ स्टेशन से सोमनाथ तक जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन वेरावल से होगा। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार सोमनाथ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, साथ ही ट्रेन परिचालन भी जारी है। पुनर्विकास कार्य में तेजी लाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा सोमनाथ स्टेशन तक जाने वाली सभी …

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे में गुजरात के सोमनाथ स्टेशन से सोमनाथ तक जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन वेरावल से होगा। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार सोमनाथ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, साथ ही ट्रेन परिचालन भी जारी है। पुनर्विकास कार्य में तेजी लाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा सोमनाथ स्टेशन तक जाने वाली सभी ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान एक सितंबर से अगली सूचना तक वेरावल स्टेशन से किया जायेगा, जिसके कारण अहमदाबाद से सोमनाथ आने/जाने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार रहेगा।

ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन एक सितंबर से अहमदाबाद और वेरावल के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 11464/11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 31 अगस्त से जबलपुर और वेरावल के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 11463/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन एक सितंबर से वेरावल और जबलपुर के बीच चलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे ‘वीर बालक स्मारक’ का लोकार्पण

ताजा समाचार