सीतापुर: गोलियों की गूंज से खुली ग्रामीण की नींद, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

सीतापुर: गोलियों की गूंज से खुली ग्रामीण की नींद, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

सीतापुर। प्रेम विवाह कर अपनी ससुराल में रह रही एक युवती के मायके वालों ने ही शनिवार की आधी रात उसकी ससुराल में धावा बोल दिया और अधाधुंध गोलियां चलाते हुए युवती के हाथ-पैर बांध कर अगवा कर ले गए। इस गोलीबारी व हमले में युवती के पति, सास, ससुर सहित पांच लोग जख्मी हुए …

सीतापुर। प्रेम विवाह कर अपनी ससुराल में रह रही एक युवती के मायके वालों ने ही शनिवार की आधी रात उसकी ससुराल में धावा बोल दिया और अधाधुंध गोलियां चलाते हुए युवती के हाथ-पैर बांध कर अगवा कर ले गए। इस गोलीबारी व हमले में युवती के पति, सास, ससुर सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया है। वहां से एक युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। आधी रात को हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत है। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। अगवा युवती को बरामद करने व आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें लगी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अगवा युवती को बरामद कर आरोपियों को दबोचा जाएगा।

अटरिया इलाके के सोनरतला मजरा दक्खिन गांव निवासी पुत्तीलाल ने बताया कि उसके बेटे रामनरेश ने विनीता नाम की युवती से करीब एक साल पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों घर में ही रह रहे थे। उसका कहना है कि रात को वह अपने भाई के घर के पास सो रहा था। तभी असलहों से लैस करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे चारपाई पर ही दबोच लिया और उसके बेटे के बारे में पूछते हुए घर का दरवाजा खोलवाने की बात कही। उसने बताया कि बदमाशों को देखकर वह घबरा गया और उसने बदमाशों के खौफ से अपने घर पहुंच कर पत्नी को आवाज देकर दरवाजा खोलवा दिया। जैसे ही उसकी पत्नी राजरानी ने दरवाजा खोला, वैसे ही बदमाशों ने उसकी पत्नी पर लोहे की राड से हमला कर दिया।

साथ ही बदमाशों में शामिल कई लोग अधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस बीच फायरिंग व शोरगुल की आवाज सुनकर उठे उसके तीस वर्षीय बेटे रामनरेश, बाइस वर्षीय देशराज को गोली लग गई। इस हमले में पुत्तीलाल व परिवार का ही विमलेश भी जख्मी हुआ। फायरिंग व मारपीट कर दहशत फैलाने के बाद बदमाशों ने उसकी बहु विनीता के हाथ-पैर बांध दिए और उसे अगवा कर ले गए। उसका कहना है कि अगवा हुई उसकी बहू ने शोर मचाते हुए बताया कि उसने हमलावरों को पहचान लिया है। उसने चीखते हुए कहा कि हमलावरों में उसका भाई रोहित पुत्र रामपाल निवासी लौकीपुर थाना रामपुर कलां, बहनोई मंटू निवासी भिठौरा थाना सिधौली, दूसरा बहनोई सुनील  निवासी अलीनगर थाना संदना भी शामिल हैं।

आधी रात को हुई इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गहरी नींद सो रहे लोग भाग गए। पड़ोस के गांव के पास गश्त कर रही पुलिस टीम भी फायिरंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक हमलावर युवती को लेकर भाग चुके थे। इस सनसनीखेज वारदात की खबर पाकर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। घायलों को सीएचसी सिधौली ले जाया गया। जिनमें से देशराज व रामनरेश को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद सुबह एएसपी एनपी सिंह, सीओ यादुवेंद्र यादव भी पहुंचे थे। घटना को लेकर गृहस्वामी पुत्तीलाल ने अगवा युवती द्वारा बताए गए तीनों लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इस्पेक्टर महेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि रामनरेश, देशराज को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। कई टीमें गठित की गई हैं। हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

घटना के अल्पीकरण में लगे रहे एएसपी

गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैला देने वाली इस सनसनीखेज घटना का अल्पीकरण करने से पुलिस बाज नहीं आई। पुलिस के जिम्मेदार अफसर भी घटना को छोटा मामला बताते नजर आए। इस बाबत एएसपी दक्षिणी ने पूछने पर बताया कि भाई अपनी बहन से मिलने आया था। वहां विवाद हो गया। उसके बाद वह बहन को लेकर चला गया। लेकिन इस सवाल पर कि कोई भाई क्या बहन के घर इस तरह आता है और गोलियां चला कर बहन को अगवा कर ले जाता, इसके जवाब में एएसपी एनपी सिंह बोले, युवती व उसका भाई मिल गया है। दोनों थाने आ गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सीओ सिधौली यादुवेंद्र यादव का कहना है कि घटना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस कार्रवाई में लगी है।

यह भी पढ़े-अयोध्या: वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से होगा मिलान, साइट पर अपलोड होंगे रिजल्ट