सीतापुर: लाखों रुपये के धान घोटाले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, पंद्रह सौ कुंतल धान कर लिया था गबन

सीतापुर: लाखों रुपये के धान घोटाले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, पंद्रह सौ कुंतल धान कर लिया था गबन

सीतापुर। लाखों रुपए के हुए धान घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। बीते खरीद सत्र में महोली क्षेत्र में कई धान क्रय केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से पीसीयू के द्वारा पचपोखरा …

सीतापुर। लाखों रुपए के हुए धान घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। बीते खरीद सत्र में महोली क्षेत्र में कई धान क्रय केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से पीसीयू के द्वारा पचपोखरा गांव में बनाए गए क्रय केंद्र पर रीतेश वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा को क्रय केंद्र प्रभारी बनाया गया था।

वहीं कृष्ण कुमार वर्मा ‘मुत्तू’ पुत्र खेमकरन को सहायक क्रय केंद्र प्रभारी बनाया था। सूत्र बताते हैं कि धान खरीद समाप्त होने के बाद भी 1500 क्विंटल धान राइस मिल नहीं पहुंचा तो पीसीयू के जिला प्रबंधक ने नोटिस जारी की थी। घोटाले में विपणन निरीक्षक मनोरंजन चौबे को जांच सौंपी गई थी। जांच में सामने आया था कि धान के घोटाले के आरोपी मुत्तू वर्मा ने स्वयं अपने पिता खेमकरन, पत्नी बिटाना समेत कई रिश्तेदारों के नाम से पंजीकरण में गलत रकबा आदि दर्शाकर धान बेच दिया था।

जिस रकबे पर धान बेंचा गया था उन खेतों में गन्ना बोया हुआ था जिसकी आपूर्ति चीनी मिल को की गई थी । इतना हीं नहीं केंद्र प्रभारी व सहायक केंद्र प्रभारी ने वाहनो के फर्जी नंबर डालकर धान मिल न भेजकर गुमराह किया गया था। करीब 28 लाख के इस घोटाले के मामले में 27 सितंबर 2021 को पीसीयू के जिला प्रबंधक शशिकांत मौर्य ने महोली कोतवाली में रीतेश वर्मा निवासी पचपोखरा, कृष्ण कुमार वर्मा ‘मत्तू’ निवासी भुड़कुड़ा, बिटाना पत्नी कृष्ण कुमार वर्मा, खेमकरन पुत्र मितान निवासीगण भुड़कुड़ा, पुष्पा पत्नी सुरेश व कुसुमा पत्नी हरिवंश निवासी उरदौली तथा मूलचंद्र पुत्र रामदुलारे निवासी हसनापुर के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। घोटाले के इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला द्वारा मुख्य आरोपी रितेश वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगा मतगणना का कार्य, डीएम व एसपी ने काउंटिंग स्थल का किया निरीक्षण