सिसोदिया ने दिल्ली में तीन अंडरपास का किया शिलान्यास, लोगों को जाम से मिलेगी राहत
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को यहां शालीमार बाग में तीन नए अंडरपास का शिलान्यास किया। इनका निर्माण 59.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि अंडरपास से मुकरबा चौक और हैदरपुर बादली मेट्रो के आसपास यातायात जाम से राहत मिलेगी। ये भी …
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को यहां शालीमार बाग में तीन नए अंडरपास का शिलान्यास किया। इनका निर्माण 59.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि अंडरपास से मुकरबा चौक और हैदरपुर बादली मेट्रो के आसपास यातायात जाम से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- हंगामे के बीच CM भगवंत मान ने पेश किया विश्वास मत, जानिए पंजाब विधानसभा में क्या हुआ?
बयान में सिसोदिया ने कहा कि पहला अंडरपास हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास पैदल चलने वालों के लिए बनाया जाएगा, जबकि दूसरा बादली या आउटर रिंग रोड और शालीमार बाग के बीच चलने वाले वाहनों के लिए बनाया जाएगा। फिलहाल बादली या आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाली गाड़ियों को मुकरबा चौक और शालीमार बाग के बीच ‘लूप रोड’ का इस्तेमाल करना पड़ता है।
.@ArvindKejriwal सरकार की शालीमार बाग को सौगात
आज 3 नए अंडरपास का शिलान्यास किया, जो एक वर्ष में तैयार होंगे
➡️बादली से शालिमर बाग
➡️ट्रांसपोर्ट नगर से आजादपुर
➡️बादली मेट्रो स्टेशन से बादलीइनसे प्रतिवर्ष 58000 लीटर ईधन की बचत होगी व 1.35 लाख KG कार्बन गैस का उत्सर्जन घटेगा pic.twitter.com/ce2ZEeWJxt
— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2022
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंडरपास बनने के बाद रास्ता डेढ़ किलोमीटर कम हो जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि तीसरा अंडरपास एलिवेटेड रोड के जरिए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से आजादपुर के बीच चलने वाले वाहनों के लिए बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह अंडरपास मुकरबा चौक पर लगने वाले यातायात जाम को खत्म करेगा और लोगों के वक्त को बचाएगा। सिसोदिया ने कहा कि तीनों अंडरपास एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crisis: राजस्थान में कांग्रेस का सियासी ड्रामा, इन किरदारों की है अहम भूमिका