शाहजहांपुर: वीआईपी ग्रुप की पौधारोपण मुहिम का वित्तमंत्री ने किया शुभारंभ

शाहजहांपुर: वीआईपी ग्रुप की पौधारोपण मुहिम का वित्तमंत्री ने किया शुभारंभ

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वीआईपी ग्रुप के पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इस मौके पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा हनुमतधाम पर बड़े साइज़ के गमलों में 50 पौधे लगाए गए। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि पौधारोपण तभी सफल होगा, जब पौधों की नियमित देखभाल भी …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वीआईपी ग्रुप के पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इस मौके पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा हनुमतधाम पर बड़े साइज़ के गमलों में 50 पौधे लगाए गए। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि पौधारोपण तभी सफल होगा, जब पौधों की नियमित देखभाल भी हो वरना व्यर्थ है। इस ग्रुप के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई। समाजहित में ग्रुप के सभी सदस्य अच्छा कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष तराना जमाल ने बताया कि वर्ष 2022 हेतु 1000 पौधे लगाने व उनकी नियमित देखभाल का संकल्प ग्रुप के सदस्यों द्वारा लिया गया है। शाहनवाज खां व रिद्धि बहल को पौधारोपण कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि विगत 5 वर्षों से लगातार ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से पौधारोपण की मुहिम चल रही है। कोरोना काल में भी ग्रुप के सदस्यों ने पौधारोपण किया।

इस दौरान चंद्रशेखर खन्ना, डॉ.दीपा सक्सेना, डॉ.दीपा दीक्षित, हेमा अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, रजनी गुप्ता, नीतू गुप्ता, आशी गुप्ता, आरती गुप्ता, निधि बहल, सारिका अग्रवाल, स्तुति गुप्ता, काजल यादव, अनुजदेव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध वसूली पर भड़के ई-रिक्शा संचालक, जताया विरोध