शाहजहांपुर: कब्जे का विरोध करने पर युवक ने तानी बंदूक, भीड़ पर किया पथराव

अमृत विचार, निगोही। नाले पर पिलर खड़े कर लिंटर डलवाए जाने का विरोध करने युवक ने विरोध कर रही भीड़ पर बंदूक सीधी कर दी, भीड़ का विरोध फिर भी नहीं थमा तो उसने मकान की छत से ईंटे फेंकनी शुरू कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान …
अमृत विचार, निगोही। नाले पर पिलर खड़े कर लिंटर डलवाए जाने का विरोध करने युवक ने विरोध कर रही भीड़ पर बंदूक सीधी कर दी, भीड़ का विरोध फिर भी नहीं थमा तो उसने मकान की छत से ईंटे फेंकनी शुरू कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसे बाद में पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रैक्टर छोड़ने से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, जानें क्या है पूरा मामला
कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर में बाईपास के पास रहने वाले दो भाई अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। आरोप है कि मकान के सामने से निकले सरकारी नाले के ऊपर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से पहले उस पर पिलर खड़े करवा दिए, फिर उस पर पक्का लिंटर डालने की तैयारी कर रहे थे।
मोहल्ले वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने उनकी एक नहीं सुनी और निर्माण कार्य जारी रखा, पहले कुछ लोग पहुंचे, बाद में सैकड़ो की तादाद में लोग पहुंच गए और सभी ने लिंटर डालने का विरोध जताना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ते देख दोनों भाइयों के परिवार का युवक अपनी बंदूक लेकर छत पर चढ़ आया और सड़क पर विरोध जता रहे लोगों पर बंदूक सीधी कर दी।
इसके साथ ही मुहल्ले वालों पर उसने ईंटे भी फेंकनी शुरू कर दी। इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग जान-बचाने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, साथ ही निर्माण कार्य बंद करवा दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शाम को बिना किसी कार्रवाई के उसे छोड़ दिया।
…इसलिए कर रहे थे विरोध
मोहल्ले के लोगों का कहना था कि आरोपी नाले पर पक्का निर्माण करके लिंटर सड़क की ओर बढ़ाकर डाल रहे थे, जिससे रास्ता अवरूद्ध हो जाता, फिर लोगों को रास्ते से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता।विरोध किया तो लड़ने पर अमादा हो गए।
एक स्थान पर नाले के ऊपर निर्माण कार्य किए जाने और विवाद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया गया और निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है। अभी मामले में जांच की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी—रविंद्र कुमार सोलंकी, थानाध्यक्ष निगोही।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, चालक फरार