शाहजहांपुर: अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

अमृत विचार, खुटार। गांव चांदपुर में शनिवार को संदिग्ध हालात में 55 वर्षीय हेमलाल में मौत हो गई है। उसका शव घर से कुछ कदम दूरी पर सड़क किनारे पड़ा था और सिर से खून बह रहा था। गले में भी सूजन नजर आ रही थी। परिजनों ने पड़ोस के कुछ लोगों पर रंजिशन लाठी-डंडे …
अमृत विचार, खुटार। गांव चांदपुर में शनिवार को संदिग्ध हालात में 55 वर्षीय हेमलाल में मौत हो गई है। उसका शव घर से कुछ कदम दूरी पर सड़क किनारे पड़ा था और सिर से खून बह रहा था। गले में भी सूजन नजर आ रही थी। परिजनों ने पड़ोस के कुछ लोगों पर रंजिशन लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है, साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दो दिन की धनतेरस होने से दुकानदारों की होगी बल्ले-बल्ले
थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी राजू ने बताया कि उसके भाई हेमलाल की शादी नही हुई थी। सभी लोग एक साथ ही घर में रहते हैं। करीब चार माह पहले पड़ोस के लोगों से विवाद हो गया था। उसी समय से पड़ोसी रंजिश मानने लगे थे। शुक्रवार शाम को हेमलाल खेत से लौटने के बाद घर के बाहर छप्पर के नीचे हेमलाल सो रहा था।
आरोप है कि पुरानी रंजिश में पड़ोस के दो लोग लाठी-डंडा लेकर आए और हेमलाल के सिर पर चला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चले गए। शनिवार सुबह आंख खुली तो भाई हेमलाल का शव घर से कुछ कदम दूर पर सड़क किनारे पड़ा मिला, तो होश उड़ गए। सिर से खून बह रहा था और गले में सूजन नजर आ रही थी।
भाई ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने रंजिशन लाठी-डंडा से पिटाई व गला दबाकर हत्या किए जाने की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया है।
मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक के भाई राजू ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी—धनंजय सिंह, थाना प्रभारी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप