शाहजहांपुर: ननद-भाभी की लड़ाई में ससुर की लाठियों से पीटकर हत्या

शाहजहांपुर: ननद-भाभी की लड़ाई में ससुर की लाठियों से पीटकर हत्या

शाहजहांपुर/खुटार,अमृत विचार। गांव लुकटहा में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे ननद और भाभी की लड़ाई में विवाहिता के मायके वालों ने उसके 55 वर्षीय ससुर जगदीश कुमार की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। जगदीश कुमार की पत्नी रामश्री का आरोप है कि उसकी पुत्री वीरमती और बहू रिंकी के बीच पानी को लेकर …

शाहजहांपुर/खुटार,अमृत विचार। गांव लुकटहा में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे ननद और भाभी की लड़ाई में विवाहिता के मायके वालों ने उसके 55 वर्षीय ससुर जगदीश कुमार की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। जगदीश कुमार की पत्नी रामश्री का आरोप है कि उसकी पुत्री वीरमती और बहू रिंकी के बीच पानी को लेकर विवाद हो गया था। इस पर बहू के मायके वाले लाठी डंडे लेकर आये और मारपीट शुरू कर दी, जिससे जगदीश कुमार की मौत हो गई।

मारपीट में वह और उसकी पुत्री प्रेमवती, वीरमती, पुत्र दीवाना, वीरपाल घायल हो गए। भीड़ और सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जगदीश के बेटे दीवाना ने चार के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

जगदीश कुमार की पत्नी रामश्री ने बताया कि दो वर्ष पहले उसके पुत्र दीवाना की शादी गांव के ही किशोरीलाल की पुत्री रिंकी से हुई थी। आरोप है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे परिवार के लोग खाना खा रहे थे। इस बीच बहू रिंकी और पुत्री वीरमती से पानी पीने को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट शुरू हो गई। इसकी जानकारी किसी ने रिंकी के मायके वालों को दे दी। इसके बाद दीवाना के ससुर, साढू, मौसेरे ससुर, मौसेरे साला लाठी डंडे लेकर घर में घुस आये और पति जगदीश कुमार के साथ मारपीट करने लगे।

चीख पुकार सुनकर बचाने दौड़ी पत्नी रामश्री, पुत्री वीरमती, प्रेमवती, पुत्र दीवाना, प्रेमपाल को भी पीटकर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान जगदीश कुमार की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ गांव लुकटाह पहुंचे। तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर रात को ही पोस्टमार्टम को भेज दिया था। जबकि घायलों को खुटार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार रात को ही दीवाना ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

डेढ़ घंटे के बाद शव लाये थाने
शुक्रवार रात गांव लुकटाह में बहू पक्ष के मायके वालों ने जगदीश कुमार की लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में सीओ वीएस वीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। लेकिन परिवार के लोगों ने शव ले जाने से मना कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव नहीं ले जाने दिया। इसके बाद सीओ वीएस वीर कुमार ने खुटार पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जगदीश कुमार का शव थाने लाया गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। जबकि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि वीरमती का आरोप है कि पिता जगदीश कुमार का शव ले जाने को मना किया तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की है।

एक घंटे तक अस्पताल में इलाज को बैठी रही मृतक की पत्नी
गांव लुकटाह निवासी जगदीश कुमार की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई और पत्नी रामश्री को घायल कर दिया था। शनिवार सुबह महिला कांस्टेबल के साथ रामश्री को इलाज कराने अस्पताल भेजा गया था। जहां कोई डॉक्टर नहीं मौजूद था और ऑफिस में पड़ी कुर्सियां खाली थी। करीब एक घंटे तक महिला कांस्टेबल और रामश्री अस्पताल में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप वर्मा का इंतजार किया गया। करीब साढ़े नौ बजे डॉक्टर संदीप वर्मा अस्पताल पहुंचे। इसके बाद रामश्री का इलाज किया गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।- धनंजय सिंह, थाना प्रभारी, खुटार।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइकों की भिड़त में बेटे की मौत, मां घायल