शाहजहांपुर: नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह को दबोचा, तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर: नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह को दबोचा, तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला गढ़ी छावनी में अवैध रूप से नकली देशी शराब बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि मुख्य आरोपी रवि शुक्ला उर्फ मिंटू उर्फ लाल बाबा भाग निकला। पकड़े गए अभियुक्तों कोर्ट में पेस कराया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है …

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला गढ़ी छावनी में अवैध रूप से नकली देशी शराब बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि मुख्य आरोपी रवि शुक्ला उर्फ मिंटू उर्फ लाल बाबा भाग निकला। पकड़े गए अभियुक्तों कोर्ट में पेस कराया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ दो दिन पहले नगर में अवैध रूप से बिक्री करते रवि प्रजापति निवासी मोहल्ला अंबेडकरनगर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके पास से एक गत्ते की पेटी से 30 पौवा सोल्जर ब्रांड के रेपर लगे देसी शराब बरामद किए थे।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, चालक फरार

पकड़े गए सेल्समैन के बताने पर विशंभर की दुकान में तीन गत्ते पेटी व 135 पौवा बरामद हुए। साथ ही अंकित जायसवाल निवासी उन्नाव हाल निवासी इंदिरा नगर सदर बाजार शाहजहांपुर और महेंद्र वर्मा निवासी इंदिरानगर थाना सदर बाजार-शाहजहांपुर सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुख्य अभियुक्त रवि शुक्ला उर्फ मिंटू उर्फ लाल बाबा का नाम सामने आया। हालांकि वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया और भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी रवि प्रजापति, अंकित जायसवाल और महेंद्र वर्मा को जेल भेज दिया। इस बाबत कोतवाल प्रदीप कुमार राय ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: कब्जे का विरोध करने पर युवक ने तानी बंदूक, भीड़ पर किया पथराव