शाहजहांपुर: मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रोजा से नेरी तक किया स्पीड ट्रायल

शाहजहांपुर: मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रोजा से नेरी तक किया स्पीड ट्रायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोज़ा से सीतापुर के मध्य रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें रोजा से नेरी तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। सोमवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेंद्र कुमार पाठक ने रोजा से नेरी तक 32 किलो मीटर दोहरीकरण के कार्य का स्पीड ट्रायल कर गहनता से …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोज़ा से सीतापुर के मध्य रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें रोजा से नेरी तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। सोमवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेंद्र कुमार पाठक ने रोजा से नेरी तक 32 किलो मीटर दोहरीकरण के कार्य का स्पीड ट्रायल कर गहनता से निरीक्षण किया। निरिक्षण के बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त से अनुमति प्रमाणपत्र मिलने के बाद नेरी से सीतापुर के मध्य रेल परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रोजा से नेरी तक स्पीड ट्रायल के साथ मोटर ट्राली से भी विस्तृत रूप से गहन निरिक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से हर एक पहलू का एक-एक जगह बारीकी देखी और मंडल के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर, हेमपुर, महोली तथा नेरी स्टेशनों देखे। उसके बाद उन्होंने रेलवे पुलों, समपार फाटकों, सिग्नलों आदि जायजा लिया। ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से संरक्षा संबंधी जानकारी ली।

इससे पूर्व रोजा से नेरी के मध्य रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद दोनो लाइनों पर रेल परिचालन शुरू भी हो गया है। रोजा से सीतापुर सिटी के मध्य इस 32 किलोमीटर रेलखंड के दोनों लाइनों पर रेल परिचालन शुरू होने के बाद लखनऊ-रोजा ( वाया-हरदोई) के मध्य मुख्य लाइन पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा और इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। इससे न केवल यात्रियों की यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि उनके यात्रा में लगने वाले समय में भी बचत होगी। साथ ही मालगाड़ियों का परिचालन भी और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।