दंगल में लड़े पेंच, हरिद्वार के पहलवान ने पीलीभीत को दी पटकनी

दंगल में लड़े पेंच, हरिद्वार के पहलवान ने पीलीभीत को दी पटकनी

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। नागपंचमी पर कल्यानपुर नौगवां में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के साथ दूसरे राज्य के पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया। दंगल में मुख्य रूप से हरिद्वार के पहलवान केसरी ने पीलीभीत के राही को पटकनी देकर दंगल में जीत हासिल की। विजेता पहलवान …

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। नागपंचमी पर कल्यानपुर नौगवां में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के साथ दूसरे राज्य के पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया। दंगल में मुख्य रूप से हरिद्वार के पहलवान केसरी ने पीलीभीत के राही को पटकनी देकर दंगल में जीत हासिल की। विजेता पहलवान को दंगल कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को नागपंचमी के मौके पर कल्यानपुर नौगवां में दंगल कमेटी की ओर से अखाड़े का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष रामशंकर सोनकर और ग्राम प्रधान शांति स्वरूप सोनकर ने किया। दंगल में पीलीभीत, हरिद्वार, मुरादाबाद, बुलंदशहर के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए क्षेत्र के भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे पहले बुलंदशहर के पहलवान रॉकी और मुरादाबाद के पहलवान खलीक के बीच अखाड़ा हुआ। जिसमें रॉकी ने खलीक को पटकनी देकर उसे हराया। इसके बाद हरिद्वार से आए पहलवान केसरी और पीलीभीत के राही के बीच दंगल कराया गया। जिसमें हरिद्वार के पहलवान ने पीलीभीत को दंगल हराया।

शांति स्वरूप सोनकर ने बताया कि गांव में प्राचीन समय से ही ग्रामीण दंगल का आयोजन करते आ रहे हैं। हमें गर्व है कि हमारे गांव में दूसरे प्रदेशों के पहलवान आकर कुश्ती करते हैं। हम अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दंगल कमेटी आयोजकों में डॉ. मोतीराम सोनकर, अनिल सोनकर उर्फ संजीव भैया मेवाराम राजपूत, राकेश वर्मा, हरीश सोनकर, सूर्य प्रताप सोनकर, मुकेश राजपूत, जगदंबे प्रसाद राजपूत, होरी लाल लोधी, सचिन सोनकर, मथुरा प्रसाद, लोधी राज वर्मा सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग