शिक्षक भर्ती घोटाला: कानपुर अपर नगर आयुक्त के विरुद्ध होगी जांच, गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी

शिक्षक भर्ती घोटाला: कानपुर अपर नगर आयुक्त के विरुद्ध होगी जांच, गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी

कानपुर। अपर नगर आयुक्त तृतीय रोली गुप्ता के विरुद्ध शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष मिश्रा की शिकायत पर बनाई गई है। नवीन नगर काकादेव निवासी आशीष मिश्रा ने सांसद सत्यदेव पचौरी को शिकायती पत्र देकर आरोप …

कानपुर। अपर नगर आयुक्त तृतीय रोली गुप्ता के विरुद्ध शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष मिश्रा की शिकायत पर बनाई गई है। नवीन नगर काकादेव निवासी आशीष मिश्रा ने सांसद सत्यदेव पचौरी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने नगर निगम के स्कूलों में अनियमित तरीके से की है।

नियुक्ति के समय शैक्षिक योग्यता का भी ध्यान नहीं रखा गया। स्थिति यह है कि डीपीएस इंटर कॉलेज नगर निगम में कई ऐसे शिक्षक है जिनकी योग्यता मानक के अनुरूप नहीं है। प्रधानाचार्य नंद किशोर की शैक्षिक योग्यता भी पद के अनुरूप नहीं है। इस संबंध में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगे जाने से नाराज रोली गुप्ता ने उनक साथ अभद्रता की।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सांसद पचौरी ने नगर आयुक्त को जांच के आदेश दिए। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। इसमें संयुक्त नगर आयुक्त जगदीश प्रसाद और प्रभारी अधिकारी शिक्षा को सदस्य बनाया है।

यह भी पढ़ें:-UKSSSC पेपरलीक मामले में सीबीआई जांच की मांग, हल्द्वानी से कालाढूंगी तक राज्य आंदोलनकारियों का पैदल मार्च