सपना चौधरी ने सभी Haters को दिया करारा जवाब, वीडियो शेयर कर कही यह बात

सपना चौधरी ने सभी Haters को दिया करारा जवाब, वीडियो शेयर कर कही यह बात

मुंबई। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हर साल सुनती हूं सपना में वो बात नहीं रही, लेकिन आपका प्यार ही है जो सपना को सपना चौधरी बना देता हैं। ऐस कह कर सपना ने अपने सभी ना चाहने वालों को जवाब दिया …

मुंबई। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हर साल सुनती हूं सपना में वो बात नहीं रही, लेकिन आपका प्यार ही है जो सपना को सपना चौधरी बना देता हैं। ऐस कह कर सपना ने अपने सभी ना चाहने वालों को जवाब दिया हैं। साथ ही साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि अंजाम न समझिएगा अभी तो ये आगाज है।

मशहूर हरियाणवी डांसर हैं सपना चौधरी ने हरियाणा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम किया है। सपने ने सोशल मीडिया में वीडियों शेयर किया हैं वीडियों से सपना ने अपने सभी ना चाहने वालों के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया हैं।

पोस्ट शेयर कर सपना ने लिखा- ‘कभी तेरी आंखा का काजल, कभी गजबन, कभी तू चीज लाजवाब और कभी चेतक के रूप में…और हाल फिलहाल में जब खुद बड़ी-बड़ी कंपनियों के मुंह से ये सुन रही हूं कि यू-ट्यूब इतना डाउन है कि जिन सुपर स्टारों का गाना पहले एक दिन में एक करोड़ से खुलता था उनका गाना टोटल एक करोड़ नहीं पार कर पा रहा।

इन हालातों में भी हमारा और आपका पानी छलके 10 करोड़ व्यूज पार करते हुए 2022 का सबसे बड़ा गाना बन गया है। ये सब आपके प्यार की बदौलत है। ये अपने आप में मिसाल है। अपने आप में जवाब है। बात को आगें पूर करते हुए उन्होंने आगे लिखा, ‘अजाम ना समझिएगा अभी तो ये आगाज है.’

बतादें कि सपना चौधरी के इस जवाब को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस वायरल पोस्ट को अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। कुछ यूजर तो पोस्ट पर अलग अलग तरह के कमेंट भी लिख रहें। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमारा आपको पूरा सपोर्ट है.’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपका हर गाना ऐसे ही हिट होगा.’ एक ने तो लिखा कि लोग बोलते रहेंगे, लेकिन सपना चौधरी एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड है।

पढ़ें-सपना चौधरी ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, अंतरिम जमानत पर 25 मई तक रिहा