Russia-Ukraine War : रूस के खिलाफ कनाडा ने उठाया बड़ा कदम, 40 लोगों पर लगाया प्रतिबंध

Russia-Ukraine War : रूस के खिलाफ कनाडा ने उठाया बड़ा कदम, 40 लोगों पर लगाया प्रतिबंध

ओटावा। कनाडा ने यूक्रेन को सैन्य और मानवीय सहायता देने के साथ रूसी रक्षा क्षेत्र के 19 लोगों सहित 40 रूसी व्यक्तियों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रविवार को कीव में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह घोषणा की …

ओटावा। कनाडा ने यूक्रेन को सैन्य और मानवीय सहायता देने के साथ रूसी रक्षा क्षेत्र के 19 लोगों सहित 40 रूसी व्यक्तियों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रविवार को कीव में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह घोषणा की हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यूक्रेन को और अधिक सैन्य तथा मानवीय सहायता देने की घोषणा करते हुए कहा कि “कनाडा विशेष आर्थिक उपाय विनियमों के तहत रूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा।” उन्होंने कहाकि नए प्रतिबंध 27 अप्रैल को लगाए गए उपायों पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि कनाडा 21 अतिरिक्त रूसी व्यक्तियों सहित व्यापारिक कुलीन वर्ग, रूसी शासन के करीबी सहयोगी तथा रूसी रक्षा क्षेत्र के 19 व्यक्तियों और रूसी सेना को अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष समर्थन देने वाली पांच संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाएगा है।

जापान रूस से आयातित ऊर्जा पर लगाएगा प्रतिबंध
टोक्यो। जापान ने कहा है कि वह रूस से कच्चे तेल के आयात पर ‘सैद्धांतिक रूप से’ प्रतिबंध लगाएगा। अल जजीरा ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी हैं। जी 7 के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक के बाद प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि जापान का यह कदम सात देशों के समूह के अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जी 7 के सभी देश यूक्रेन पर हो रहे हमलों को रोकने को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालने के लिए अपने नये प्रयास के तहत रूस से तेल आयात पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाने पर सहमत है। उन्होंने कहा, “इस समय में जी 7 देशों के बीच समन्वय महत्वपूर्ण है।” उल्लेखनीय है कि जापान की रूस से आयातित तेल पर अधिक निर्भरता है इसके बाद वह यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की आलोचना कर रहा हैं। रूस कच्चे तेल और तरलीकृत प्राकृतिक गैस का जापान का पांचवां सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। जापानी सरकार और उसकी कंपनियां रूस में तेल और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजनाओं में हिस्सेदारी हैं।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : यूक्रेन के स्कूल पर मिसाइल हमला, 60 लोगों के मरने की आशंका

ताजा समाचार