रुद्रपुर: भारत बंद के मैसेज के बाद खेड़ा में किया जुलूस निकालने का प्रयास, पुलिस ने बैरंग लौटाया

रुद्रपुर: भारत बंद के मैसेज के बाद खेड़ा में किया जुलूस निकालने का प्रयास, पुलिस ने बैरंग लौटाया

रुद्रपुर, अमृत विचार। पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान का मामला शांत नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर 10 जून को भारत बंद का एलान का पोस्ट वायरल हो गया। जिसे देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान का मामला शांत नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर 10 जून को भारत बंद का एलान का पोस्ट वायरल हो गया। जिसे देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उसके बावजूद खेड़ा में युवाओं ने जुलूस निकालने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने पर युवाओं को समझा बुझाकर जुलूस रूकवा दिया। जिसके बाद युवा अपने घरों को लौट गये।

पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपा में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई को लेकर शुक्रवार यानि 10 जून को भारत बंद किये जाने का एक मैसेज व्हाट्सएप ग्रुपों में गुरूवार को वायरल हुआ था। जिसकी भनक पुलिस को भी लग गई और पुलिस ने जिलेभर में अलर्ट घोषित कर दिया। हालांकि इस पोस्ट की मुस्लिम संगठनों ने वायरल नहीं करने की जानकारी दी थी और किसी भी संगठन ने इस पोस्ट की जिम्मेदारी नहीं ली। फिर भी पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए शहर के मुस्लिम बाहुबल्य इलाकों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया था। साथ ही रिजर्व पुलिस बल को भी पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय में अलर्ट रहने को कहा गया था।

उधर, जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग अपने घरों को चले गये। लेकिन भारत बंद के मैसेज के वायरल होने के बाद इंद्रा चौक पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं खेड़ा में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर युवाओं ने नमाज के बाद खेड़ा स्थित ईदगाह से जूलूस निकालना शुरू ही किया था कि पुलिस फोर्स वहां पहुंच गया और बिना अनुमति जुलूस निकालने पर रोक लगा दी। साथ ही युवाओं को समझा बुझाकर घर भेज दिया। जिसके बाद युवा नारेबाजी कर वापस लौट गये।

मामला शांत होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया खेड़ा में युवाओं ने प्रकरण को लेकर कुछ देर के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वह लोग वापस लौट गये। इस दौरान पुलिस बल वहां मौजूद रहा। उन्होंने बताया माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हीकरण की कार्रवाई भी करेगी।