BCCI Election: रोजर बिन्नी होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली का खत्म हुआ कार्यकाल!

BCCI Election: रोजर बिन्नी होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली का खत्म हुआ कार्यकाल!

नई दिल्ली। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का नाम सामने आ गया है। 983 वर्ल्ड कप की विजयी टीम के हीरो रहे खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे। वहीं जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी बने रहेंगे और राजीव शुक्ला भी वाइस प्रेसिडेंट बनें रहेंगे। इसका आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। बिन्नी कर्नाटक …

नई दिल्ली। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का नाम सामने आ गया है। 983 वर्ल्ड कप की विजयी टीम के हीरो रहे खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे। वहीं जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी बने रहेंगे और राजीव शुक्ला भी वाइस प्रेसिडेंट बनें रहेंगे। इसका आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 13 अक्टूबर को दाखिल करेंगे। वहीं चुनाव 18 तारीख को आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि सौरव गांगुली का कार्यकाल अब नहीं बढ़ाया जाएगा जिस पर अब पुष्ठी लग गई है।

गांगुली ने 2019 मे संभाली थी जिम्मेदारी
सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 39वें अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल इस साल सितंबर तक था।

ये भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया Made In India ड्रोन कैमरा, नाम दिया गया Droni, इन जगहों पर आएगा काम