Road Safety World Series: मैच से पहले लय में दिखे रैना, हास्टल के खिलाड़ियों ने युवराज को किया आउट

Road Safety World Series: मैच से पहले लय में दिखे रैना, हास्टल के खिलाड़ियों ने युवराज को किया आउट

कानपुर,अमृत विचार। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्घाटन मैच कल इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इंडिया लीजेंड्स टीम के खिलाड़ी लय में दिखे। शुक्रवार शाम सेशन में ग्रीनपार्क में प्रैक्टिस के लिए उतरे रैना ने जमकर शॉट्स लगाए। वहीं युवराज सिंह भी नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे। ग्रीनपार्क …

कानपुर,अमृत विचार। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्घाटन मैच कल इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इंडिया लीजेंड्स टीम के खिलाड़ी लय में दिखे। शुक्रवार शाम सेशन में ग्रीनपार्क में प्रैक्टिस के लिए उतरे रैना ने जमकर शॉट्स लगाए। वहीं युवराज सिंह भी नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे। ग्रीनपार्क हॉस्टल के युवा खिलाड़ियों ने युवराज को आउट किया तो सभी ने तालियां बजा दी। साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स और अन्य खिलाड़ी वार्मअप के बाद रनिंग, बैंटिंग और बॉलिंग की प्रैक्टिस करते रहे। वहीं सुबह के सत्र में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने पसीना बहाया।

ग्रीनपार्क यूपीसीए की आयु वर्ग की टीमों के कई गेंदबाजों को भी दिग्गजों को अभ्यास करवाने का मौका मिला। सुरेश रैना, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह सभी ने मुनाफ, गोनी, राजेश, प्रज्ञान, विनय कुमार और बिन्नी की गेंदों पर जमकर प्रैक्टिस की। खिलाड़ियों ने बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया। दर्शकों की निगाहें सन्यास के बाद पहली बार खेलने वाले सुरेश रैना पर रहेगी।

टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण ज्यादा बड़ा और भव्य हो गया है क्योंकि लीग में पुराने जमाने के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट सितारे एक्शन में दिखाई देंगे। प्रशंसक इन दिग्गजों के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता के साक्षी बनने के साथ सड़कों पर जीवन बचाने के लिए एक अनूठे के गवाह भी बनेंगे। मैच के बीच में खिलाड़ी रोड सेफ्टी के नियम भी बताते दिखेंगे।

जाम में फंसे खिलाड़ी
शुक्रवार को कई खिलाड़ी शहर पहुंचे। इस दौरान गणेश विसर्जन की यात्रा में खिलाड़ियों की बस जाम में फंस गई। राहगीर जाम में फंसे खिलाड़ियों की फोटो खींचते रहे। वहीं, ट्रैफिस पुलिस को जाम से बस निकालने में खास मशक्कत करती पड़ी।

मीडिया सेंटर के पास भरा पानी
मैच से पहले ग्रीनपार्क के अंदर मीडिया सेंटर के पास सीवर का पानी ओवरफ्लो हो गया। जिससे वहां पानी भर गया। जिस समय पानी भरा ग्रीनपार्क के अंदर इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका की टीमें प्रैक्टिस कर रही थीं। ग्रीनपार्क प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को लगाकर रात तक ओवरफ्लो की समस्या पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें:-Road Safety World Series: कानपुर पहुंची श्रीलंका लीजेंड्स की टीम, मैच से पहले बारिश डाल सकती है खलल

ताजा समाचार

Brazil Plane Crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत, इमारत की चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा प्लेन...राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख
MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका: रात भर तलाशते रहे परिजन, सुबह मिली लाश, साइकिल, मोबाइल गायब
साइबर ठगों ने CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट: वीडियो वायरल होने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपये
शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर जताया दुख, आतिशी बोलीं-मैं आपके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने वितरित किए ट्रैक्टर, कहा- सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार कर रही है कार्य