Reliance Jio बना उत्तराखंड समेत ‘UP पश्चिम’ सर्किल का सबसे तेज नेटवर्क- TRAI

Reliance Jio बना उत्तराखंड समेत ‘UP पश्चिम’ सर्किल का सबसे तेज नेटवर्क- TRAI

देहरादून। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के हालिया जारी सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) उत्तराखंड में औसत 4G डाउनलोड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन बना हुआ है। ये भी पढ़ें- दिल थाम के बैठें! पहली बार सामने आई मारुति न्यू स्विफ्ट की तस्वीर, जल्द होगी लॉन्च …

देहरादून। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के हालिया जारी सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) उत्तराखंड में औसत 4G डाउनलोड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- दिल थाम के बैठें! पहली बार सामने आई मारुति न्यू स्विफ्ट की तस्वीर, जल्द होगी लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने सितंबर महीने में 38.8 एमबीपीएस औसत 4G डाउनलोड और 8.8 एमबीपीएस अपलोड स्पीड के साथ यूपी पश्चिम सर्किल में अपनी बढ़त बनाई हुई है। उत्तराखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों को मिला कर यूपी पश्चिम सर्किल बनता है।

एयरटेल से जियो आगे
वहीं, दूसरी ओर एयरटेल 12.8 MBPS, वी आई 10.9 MBPS और BSNL 4.5 MBPS के साथ औसत 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। औसत 4G अपलोड स्पीड के मामले में भी जियो कहीं आगे है। वीआई, एयरटेल को अपलोड स्पीड के मामले में तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। वी आई ने एयरटेल और BSNL क्रमशः 5.6, 5.5 और 4.9 MBPS के साथ दूसरे,तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

JIO की नेटवर्क स्पीड में उछाल
हाल ही में जियो ने उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम अपने नेटवर्क में सफलता पूर्वक जोड़ा था। टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक रिलायंस जियो की नेटवर्क स्पीड में उछाल का मुख्य कारण यह अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है। मौजूदा नेटवर्क में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और जुड़ जाने से जियो के नेटवर्क को खासी मजबूती मिली है और नेटवर्क प्रतिद्वंदियों से कोसों आगे नजर आ रहा है। अगस्त माह के मुकाबले सितंबर में जियो की औसत 4G डाउनलोड स्पीड में 13.3 MBPS और अपलोड में 2.1 MBPS का उछाल देखने को मिला है।

5G की दौड़ में भी जियो को मिलेगी शुरुआती बढ़त
निकट भविष्य में भी Reliance Jio को कोई चुनौती मिलती नजर नही आती क्योंकि रिलायंस जियो, उत्तर प्रदेश पश्चिम समेत सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाला एकमात्र ऑपरेटर है। इस बैंड को 5G के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे 5G की दौड़ में जियो को शुरुआती बढ़त मिल जाएगी।

700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल
700 मेगाहर्ट्ज बैंड पर स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को चलाया जा सकता है। इसे अपनी डेटा ट्रैफिक हैंडलिंग के लिए भी जाना जाता है। दुनिया भर में स्टैंडअलोन 5G के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने भी इसे 5G सेवा के लिए ‘प्रीमियम बैंड’ घोषित किया हुआ है।

ये भी पढ़ें- Samsung Offer: आधे दाम में खरीदें 108MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन

ताजा समाचार

बरेली: विभिन्न संगठनों ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग 
Farrukhabad: तकनीकी कमी के चलते सार्थी वेबसाइट बंद, पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम प्रभावित...लोग लौट रहे वापस
एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त
Sunil Chhetri Retirement : दोस्त विराट कोहली ने कहा- संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं सुनील छेत्री 
'बोलने के बजाय आरोपी विभव के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल', मालीवाल केस पर बोलीं सीतारमण
World Hypertension Day: ब्लड प्रेशर को सही से नापें, लंबा जीवन जीने के लिए अपनायें यह उपाय