रिलायंस ज्वेल्स ने फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया महालया कलेक्शन, जानें खासियत

रिलायंस ज्वेल्स ने फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया महालया कलेक्शन, जानें खासियत

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक इकाई रिलायंस ज्वेल्स ने इस बार त्योहारों के अवसर पर सोने और हीरे के आभूषणों के कलेक्शन महालया को लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह कलेक्शन महाराष्ट्र के वैभव और यहाँ की शोभा से प्रेरित है, जिसे आने वाले पावन व …

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक इकाई रिलायंस ज्वेल्स ने इस बार त्योहारों के अवसर पर सोने और हीरे के आभूषणों के कलेक्शन महालया को लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह कलेक्शन महाराष्ट्र के वैभव और यहाँ की शोभा से प्रेरित है, जिसे आने वाले पावन व पुनीत त्योहारों के उपलक्ष्य में बाजार में उतारा गया है। महालया नाम महानता और सुंदरता की चरम सीमा का प्रतीक है, जिसमें महा का मतलब महान और आलय का मतलब सौंदर्य है, जो महाराष्ट्र में जीवन के लगभग सभी पहलुओं में पाया जाता है।

ये भी पढ़ें- सेबी ने तीन लोगों पर लगाया छह लाख रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र में ऐसे कई पहलू हैं जो इस क्षेत्र की शोभा और वैभव को समेटे हुए हैं, जो यहां जीवन के लगभग सभी पहलुओं में और उनकी समृद्ध विरासत में दिखाई देता है। रिलायंस ज्वेल्स का महालया कलेक्शन भी पैठनी की जगमगाती बुनाई से लेकर वर्ली के आकर्षक दृश्यों तक, तथा पहाड़ियों एवं घाटियों को कुदरती खूबसूरती से लेकर रॉयल रेगेलिया के रूप में भव्य किलों एवं महलों से प्रेरित है।ग्राहक विभिन्न प्रकार के जटिल डिजाइनों और बेहद कलात्मक रूप से तैयार किए गए आभूषणों में से अपने पसंदीदा आभूषण चुन सकते हैं, जो इन सभी चीजों की प्रेरणा को समाहित करते हैं।

हालांकि कंपनी के डिज़ाइनर अलग-अलग क्षेत्रों से प्रेरणा लेते हैं, लेकिन आखिरकार ज्वेलरी कलेक्शन को प्रत्येक भारतीय महिला की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है। इस कलेक्शन को 22 कैरेट सोने में तैयार किए तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित खूबसूरत हीरों के साथ नेकलेस सेट, पेन्डेन्ट सेट, मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठियों, कंगन और चूड़ियों के रूप में डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 81.78 के स्तर पर फिसला, निफ्टी मेभी सुस्ती

 

 


ताजा समाचार

Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन की बदहाली की कहानी, भीषण गर्मी में यात्रियों को न पंखा और न पानी
बिना अनुमति के जैकी श्रॉफ के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, दिल्ली HC ने लगाई रोक
समर वैकेशन का बना रहे हैं प्लान, अपने बैकपैक में इन चीजों को रखना न भूलें
खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता
Kanpur: गंगा में गिर रहे अनटैप्ड सीवेज नाले, बायोरेमिडिएशन न होने से नदी के जल को कर रहे दूषित, इन घाटों पर हो रही लापरवाही