रामनगर: टैक्सी संचालकों ने दी आंदोलन की धमकी

रामनगर, अमृत विचार। जिम कॉर्बेट टैक्सी ऑपरेटर सोसायटी रामनगर के अध्यक्ष महबूब आलम के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी को टैक्सी चालकों ने ज्ञापन देकर फातिमा के साथ दुर्घटना करने वाले असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गई। कार्रवाई न होने पर आंदोलन किये जाने की भी धमकी भी दी है। ज्ञापन में …

रामनगर, अमृत विचार। जिम कॉर्बेट टैक्सी ऑपरेटर सोसायटी रामनगर के अध्यक्ष महबूब आलम के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी को टैक्सी चालकों ने ज्ञापन देकर फातिमा के साथ दुर्घटना करने वाले असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गई।

कार्रवाई न होने पर आंदोलन किये जाने की भी धमकी भी दी है। ज्ञापन में कहा गया कि तीन मई को कुछ नाबालिक व असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन को अनियंत्रत्रित ढंग से चलाने के कारण टैक्सी स्टैंड के एक साथी सिकंदर की बेटी अनम फातिमा का एक्सीडेंट कर हत्या कर दिया गया था।

एफआईआर दर्ज होने के लगभग तीन महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा वर्तमान तक न तो उनकी गिरफ्तारी की गई और न ही कोई चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई। जिससे नाराज़ टैक्सी स्टैंड के लोगो ने सीओ रामनगर के सामने अपनी बात रखी। चेतावनी दी है कि यदि अगले 48 घंटे में उक्त विषय में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो रामनगर टैक्सी स्टैंड उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान महबूब आलम, नईम, फईम, रिजवान, अज़ीम आदि लोग मौजूद थे।

ताजा समाचार

बाराबंकी : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विरोधियों पर साधा निशाना
रूस ने नष्ट की क्रीमिया को निशाना बनाने वाली 10 अमेरिकी मिसाइल, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव के दौरे पर   
बांके बिहारी जी के दर्शन करने परिवार संग मथुरा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना 
Fatehpur Crime: केले के खेत में घसीट कर युवक ने किशोरी की लूटी अस्मत...विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
देहरादून: प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक विपुल शाह उत्तराखण्ड में अपनी नयी फ़िल्म के लिए उत्सुक , लोकेशन रेकी कर रहे
हल्द्वानी: मामी को चाकू मारने वाले भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज