रायबरेलीः देव दर्शन को गए परिवार के घर से लाखों की चोरी, तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

रायबरेलीः देव दर्शन को गए परिवार के घर से लाखों की चोरी, तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव मेडौली में एक घर से बेखौफ अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत पांच लाख से अधिक का माल पार कर दिया। तीर्थयात्रा पर गए पीड़िता के वापस आने पर घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता से प्रार्थना पत्र …

रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव मेडौली में एक घर से बेखौफ अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत पांच लाख से अधिक का माल पार कर दिया। तीर्थयात्रा पर गए पीड़िता के वापस आने पर घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता से प्रार्थना पत्र तो ले लिया है लेकिन देर शाम तक घटना का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। पीड़िता ने विभागीय अधिकारियों से घटना की जांच कराकर शीघ्र घटना का खुलासा करने की मांग की है।

मेडौली निवासी स्वाती मिश्रा पत्नी अरुण कुमार मिश्रा ने खीरों पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 10 नवंबर को मैं घर में ताला बन्द कर अपने रिश्तेदारों के साथ परिवार सहित तीर्थयात्रा पर गई थी। शनिवार की देर रात जब घर लौटी तो घर के कमरों व आलमारी के ताले टूटे मिले । अज्ञात चोर ताले तोड़कर अलमारी व लाकर तोड़कर 30 हजार नकद व सोने चांदी के जेवरात सहित पांच लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गए।

घटना की जानकारी होने पर डायल 112 पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली । वहीं थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया । प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।