रायबरेली: हनुमान जी की प्रतिमा तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश, पुलिस ने शांत कराया मामला

रायबरेली: हनुमान जी की प्रतिमा तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश, पुलिस ने शांत कराया मामला

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर मजरे डेलौली गांव में लगी हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा को ग्रामीणों ने एक युवक द्वारा तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उक्त स्थान पर दूसरी प्रतिमा लगवाने की बात कह कर मामले को शांत कराया है। उक्त …

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर मजरे डेलौली गांव में लगी हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा को ग्रामीणों ने एक युवक द्वारा तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उक्त स्थान पर दूसरी प्रतिमा लगवाने की बात कह कर मामले को शांत कराया है।

उक्त गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की सुबह गांव के ही एक शख्स ने चबूतरे पर लगी हुई पत्थर की प्रतिमा को पटककर तोड़ डालने का आरोप लगाया। जिसके बाद मामला पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। और पूरे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सूझबूझ से ग्रामीणों को शांत कराते हुए जल्द ही चबूतरे पर  हनुमान जी की दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसी तरह ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही एक अर्ध विक्षिप्त युवक ने हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा को तोड़ डाली है। चबूतरे पर दूसरी प्रतिमा लगवाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बरेली: कैंट इलाके के एक युवक को दंबगों ने जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल