रायबरेली: हवा चलने से बढ़ने लगी ठंड, गिरने लगा वायु प्रदूषण

रायबरेली: हवा चलने से बढ़ने लगी ठंड, गिरने लगा वायु प्रदूषण

रायबरेली। रविवार के बाद से मौसम खुला हुआ है जिससे ठंड बढ़ने लगी है। रात और भोर पहर हल्का कोहरा गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है। इस कारण वायु प्रदूषण का स्तर गिरने लगा है। वहीं आसमान साफ होने से धान की कटाई में भी तेजी आ गई है। हालांकि प्रदूषण विभाग का …

रायबरेली। रविवार के बाद से मौसम खुला हुआ है जिससे ठंड बढ़ने लगी है। रात और भोर पहर हल्का कोहरा गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है। इस कारण वायु प्रदूषण का स्तर गिरने लगा है। वहीं आसमान साफ होने से धान की कटाई में भी तेजी आ गई है। हालांकि प्रदूषण विभाग का मानना है कि अभी भी एअर इंडेक्स हानिकारक स्तर पर है इसे नीचे आने में समय लगेगा।

लगातार तीन दिनों से मौसम खुल रहा है जिससे ठंड बढ़ने लगी है। मंगलवार सुबह मौसम खुला रहा। भोर पहर हल्का कोहरा पड़ा तो साथ ही भारी मात्रा में ओस गिरी। आसमान खुलने से गलन बढ़ गई है जिससे लोगों को घर के भीतर ठंड का अहसास हुआ और राहत के लिए लोग धूप में बैठने लगे हैं। मंगलवार को  हवा की रफ्तार 5 किमी प्रतिघंटा रही जिससे शीत लहर बढ़ने की संभावना हो गई है। आसमान साफ होने से वायु प्रदूषण कम हुआ है। एअर इंडेक्स 145 एमजी पर रहा। अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पूर्व की हवा का दबाव कम हो गया है इसके साथ ही बदली खत्म हो गई है। अब धीरे-धीरे तापमान गिरेगा और कोहरा पड़ेगा।

पढ़ें-कानपुर: सीएम योगी और नड्डा की मौजूदगी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

धान की कटाई में आई तेजी

बीते शनिवार को हल्की बारिश से जिले में धान की कटाई प्रभावित हुई थी लेकिन उसके बाद मौसम खुलने से धान की कटाई तेज हो गई है। जिले में अस्सी फीसद तक धान कट गया है।  जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश का कहना है कि किसान धान की कटाई और मढ़ाई तेजी से कर रहे हैं। साथ ही गेहूं की फसल की बुआई को लेकर खेत तैयार किए जा रहे हैं।