प्रभास को मिला 2021 के टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी का खिताब

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को 2021 के नंबर एक साउथ एशियाई सेलिब्रिटी के रूप में शामिल किया गया है। ब्रिटेन के एक अखबार की ओर से लिस्ट जारी की गई है, जिसमें विश्व की 50 एशियाई हस्तियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में प्रभास को नंबर एक दक्षिण एशियाई सेलेब्रटी करार …

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को 2021 के नंबर एक साउथ एशियाई सेलिब्रिटी के रूप में शामिल किया गया है। ब्रिटेन के एक अखबार की ओर से लिस्ट जारी की गई है, जिसमें विश्व की 50 एशियाई हस्तियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में प्रभास को नंबर एक दक्षिण एशियाई सेलेब्रटी करार दिया है। प्रभास ने कई हॉलीवुड आइकन, संगीत उद्योग, टेलीविजन, लिटरेचर और सोशल मीडिया स्टार्स को पछाड़ते हुए अपने लिए ये जगह बनाई है।

अखबर के एडिटर ने कहा कि प्रभास ने भारत में क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों की ओर इस तरह से ध्यान आकर्षित किया है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने दिखा दिया है कि बॉलीवुड अब बॉस नहीं है और सभी को एक साथ कई भाषाओं में भारतीय फिल्में रिलीज करने के लिए प्रेरित किया है।

विश्व स्तर पर किसी भी एशियाई सेलिब्रिटी के सबसे तेजी से बढ़ते प्रशंसक के साथ उन्होंने बिना कोशिश किए बड़ी हेडलाइन्स और सोशल मीडिया का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने बिना दिखावा किए हुए कई अच्छे काम भी किए हैं और विश्व स्तर पर सबसे रिलेटेब्ल प्रमुख फिल्म स्टार बने रहने में सफल रहे हैं।

बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज

मास ऑडियंस को आसानी से समझ आए, इसलिए अमिताभ और अजय देवगन फिल्म ‘मेडे’ का टाइटल चेंज कर किया गया है। अब यह फिल्म ‘रनवे 34’ नाम से रिलीज होगी। फिल्म का ताल्लुक फ्लाइट संबंधी गतिविधियों से है। फिल्म की कहानी ऐसे पायलट की है, जिस पर मानवीय भूल के चलते विमान हादसा करवाने के आरोप लगे हुए हैं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज 

ताजा समाचार