POTLUCK: एक अलग अंदाज में रिश्तों का महत्व समझाती है यह सीरीज

POTLUCK: एक अलग अंदाज में रिश्तों का महत्व समझाती है यह सीरीज

मुंबई। सीरीज POTLUCK में डायरेक्टर राजश्री ओझा ने मिडिल क्लास फैमिली और उनके बीच की नौंक-झौंक, उनके बड़े-बड़े सपने और उन्हें पूरे करने के लिए पैसे कमाने की होड़ में दिलों में बढ़ती दूरियां, इन सभी को काफी प्रभावशाली ढ़ग से दिखाने का प्रयास किया है। इस सीरीज में आठ एपिसोड हैं। जो अभी सोनी …

मुंबई। सीरीज POTLUCK में डायरेक्टर राजश्री ओझा ने मिडिल क्लास फैमिली और उनके बीच की नौंक-झौंक, उनके बड़े-बड़े सपने और उन्हें पूरे करने के लिए पैसे कमाने की होड़ में दिलों में बढ़ती दूरियां, इन सभी को काफी प्रभावशाली ढ़ग से दिखाने का प्रयास किया है। इस सीरीज में आठ एपिसोड हैं। जो अभी सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही हैं।

कहानी की बात करें तो यह शास्त्री परिवार के मिडिल क्लास फैमिली की है। जो ज्यादा पाने के लिए एक दूसरे से दूर हो गए हैं। जिन्हें एक बार फिर से साथ लाने की कोशिश में लगे परिवार के मुखिया गोविंद शास्त्री अपना ही फेक हार्ट-अटैक प्लान करते हैं और उनका यह प्लान सक्सेसफुल भी होता है। बड़े-बड़े सपने देखने वाला पूरा परिवार फिर एक बार एक साथ आ जाता है।

उसके बाद गोविंद ऐलान करते हैं कि अब हर हफ्ते हमारा पूरा परिवार Potluck पर मिलेगा। Potluck का मतलब होता है कुछ लोग एक जगह इकट्ठा होकर मिल-जुल कर खाना। ताकि पूरा परिवार साथ रह सके।

माना इस सीरीज का बजट बहुत बड़ा नहीं है लेकिन कंटेंट जोरदार है। कम बजट में बेहतकर कंटेंट  और अच्छे डायरेक्शन के साथ दमदार एर्क्टस ने सीरीज में जान डाल दी है।