PM Modi Birthday Special: 70 साल बाद पीएम मोदी के हाथों भारत में होगी चीता युग की वापसी

PM Modi Birthday Special: 70 साल बाद पीएम मोदी के हाथों भारत में होगी चीता युग की वापसी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शनिवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। इस मौके पर देश को में चीतों की वापसी होने जा रही है। करीब 70 साल बाद भारत में दोबारा चीता दिखाई पड़ेंगे। इस दौरान वह अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में चीतों को आजाद कर देश …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शनिवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। इस मौके पर देश को में चीतों की वापसी होने जा रही है। करीब 70 साल बाद भारत में दोबारा चीता दिखाई पड़ेंगे। इस दौरान वह अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में चीतों को आजाद कर देश के पहले चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। बता दें कि दुनिया के किसी भी देश में चीतों को शिफ्ट करने का काम एक एयरलाइन कंपनी पहली बार करने जा रही है।

अफ्रीकी चीतों के दीदार का अवसर
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही देशवासियों को अफ्रीकी चीतों का दीदार करने का अवसर मिलेगा। मोदी नामीबिया से आए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभायरण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे। नामीबिया से आठ चीतों को लेकर विशेष विमान सुबह करीब छह बजे भारत की धरती पर पहुंचेगा।

ग्वालियर में उतरेगा विमान
चीतों की सुविधा के लिए योजना में कुछ बदलाव है। अब यह विमान ग्वालियर में उतरेगा। पहले इसे जयपुर में उतरना था। ग्वालियर से कूनो की दूरी कम है। जहां से वायुसेना के तीन हेलिकाप्टर से चीतों को कूनो पहुंचाने में सिर्फ 20-25 मिनट लगेंगे, जबकि जयपुर से 50 मिनट लगते।

1947 में आखिरी बार दिखे थे चीते

  • साल 1947 में देश में आखिरी बार चीते देखे गए थे। तत्कालीन राज्य सेंट्रल प्रो¨वस एंड बेरार (अब छत्तीसगढ़) के कोरिया जिले के जंगल में महाराजा रामानुज प्रताप ¨सहदेव ने तब चीतों का शिकार किया था।
  • साल 1952 में भारत सरकार ने चीता प्रजाति को विलुप्त घोषित कर दिया।
  • कूनो पालपुर अभयारण्य के कोर एरिया में चीतों के लिए छह क्वारंटाइन बाड़े बनाए गए हैं। दो बाड़ों में दो-दो चीते रखे जाएंगे।
  • बाड़ों में चीते एक महीने रहेंगे। नामीबया से आ रहा विशेषज्ञों का दल उनकी देखभाल और जरूरत पड़ने पर इलाज करेगा।

ये भी पढ़ें- जानिए एडवांस में बर्थडे की बधाई देने से पीएम मोदी को पुतिन ने क्यों किया इनकार?