पीलीभीत: लखीमपुर में की टप्पेबाजी, पीलीभीत में पुलिस ने धरा

पीलीभीत: लखीमपुर में की टप्पेबाजी, पीलीभीत में पुलिस ने धरा

पीलीभीत, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी जनपद में टप्पेबाजी की घटना करने के बाद फरार हुए चार आरोपियों को पीलीभीत पुलिस ने धर दबोचा। उनकी लोकेशन मिलने के बाद लखीमपुर की भीरा कोतवाली की पुलिस को सूचना दी गई। फिर यहां चार संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ कर ली गई। इसमें एक नाबालिग भी शामिल रहा। बाद …

पीलीभीत, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी जनपद में टप्पेबाजी की घटना करने के बाद फरार हुए चार आरोपियों को पीलीभीत पुलिस ने धर दबोचा। उनकी लोकेशन मिलने के बाद लखीमपुर की भीरा कोतवाली की पुलिस को सूचना दी गई। फिर यहां चार संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ कर ली गई। इसमें एक नाबालिग भी शामिल रहा। बाद में उन्हें अग्रिम कार्रवाई को लखीमपुर पुलिस अपने साथ ले गई।

घटना लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी शातिर टप्पेबाज हैं। गांवों में जाकर जेवरात की सफाई के नाम पर जालसाजी कर भाग गए थे। उनकी तलाश भीरा कोतवाली की पुलिस कर रही थी। मंगलवार रात को उनके पीलीभीत में होने की जानकारी हुई। इसके बाद भीरा पुलिस ने स्थानीय सदर कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा और मदद मांगी।

जानकारी करने के बाद यूपी 112 पुलिस की मदद से चार संदिग्धों की धरपकड़ करा ली गई। बुधवार को भीरा कोतवाली से पुलिसकर्मी पीलीभीत आए। सदर कोतवाली में धरे गए युवकों को अपने साथ ले गए। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि लखीमपुर के भीरा कोतवाली की पुलिस ने फोन कर मदद मांगी थी। इस पर संदिग्ध हिरासत में लिए गए आरोपियों को लखीमपुर पुलिस अपने साथ ले गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: साइबर सेल ने महज 48 घंटों में वापस कराई ठगी हुई 49 हजार से अधिक की धनराशि