पीलीभीत: युवाओं के जुटने की सुगबुगाहट पर दौड़ी पुलिस, खदेड़ा

पीलीभीत: युवाओं के जुटने की सुगबुगाहट पर दौड़ी पुलिस, खदेड़ा

अमृत विचार, पीलीभीत। अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए किए गए अलर्ट के बीच कुछ युवा प्रदर्शन को जमा होने लगे। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची तो खलबली मच गई। कुछ ही देर में पुलिस बल असम चौराहा पर पहुंचा और एकत्र हो रहे युवाओं को खदेड़ दिया। पुलिस बल को बेवजह भीड़ लगाने …

अमृत विचार, पीलीभीत। अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए किए गए अलर्ट के बीच कुछ युवा प्रदर्शन को जमा होने लगे। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची तो खलबली मच गई। कुछ ही देर में पुलिस बल असम चौराहा पर पहुंचा और एकत्र हो रहे युवाओं को खदेड़ दिया। पुलिस बल को बेवजह भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई। हालांकि उसके बाद कहीं से कोई विरोध को लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई।

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध बरकरार है। कई शहरों में युवाओं की भीड़ प्रदर्शन के नाम पर सड़कों पर उतरी और फिर हालात बेकाबू हो गए। तोड़फोड़ और आगजनी भी कर दी गई। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी भी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। अभी तक जनपद में किसी तरह का विरोध खुलकर सामने तो नहीं आया है। मगर, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट है। निगरानी बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती चल रही है।

बीते दिनों कई संगठनों की ओर से ज्ञापन भी पुलिस-प्रशासन को सौंपे गए। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अग्निपथ का विरोध करने के लिए तमाम युवा एकत्र होने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर मैसेज किए गए हैं। सभी के असम चौराहा पर जुटने का पता लगा। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई। कुछ युवा असम चौराहा और रामलीला रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते दिखे। पुलिस बल पहले से मौजूद था।

सीओ सिटी सुनील दत्त की अगुवाई में पुलिस बल ने युवाओं को वापस करना शुरू कर दिया। कुछ बेवजह खड़े हुए युवाओं को भी खदेड़ दिया गया। इसके बाद अलर्ट करते हुए अन्य सार्वजनिक स्थान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गांधी स्टेडियम रोड, नकटादाना चौराहा समेत कई जगह निगरानी की जाती रही। दिन भर खुफिया तंत्र की मदद से सुरागरसी की जाती रही। मगर, किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। तब जाकर राहत की सांस ली गई।

सोशल मीडिया पर दौड़ते रहे मैसेज
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद से जुड़े तमाम मैसेज वायरल होते रहे। इसे लेकर भी सतर्कता बरती गई। मगर सड़कों पर किसी तरह का असर दिखाई नहीं दिया। इस आह्वान को छात्र संगठनों की ओर से बताया जाता रहा था। मगर, तराई में किसी तरह की हरकत सामने नहीं आई। जिससे पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

सुनील दत्त, सीओ सिटी
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। निगरानी कराई जा रही है। युवाओं से अपील है कि वह किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन में परमिशन से ज्यादा पहुंचे लोग, FIR दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur: मंडल में शिक्षक भर्तियों का होगा सत्यापन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इन जिलों के DIOS को भेजा पत्र...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के श्राद्ध कर्म में 6 मई को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की मिली अनुमति
IPL 2024 : शाहरुख खान ने कहा- केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण, फैशनपरस्त हैं आंद्रे रसेल
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज, युवक ने लगाया मां के किडनैपिंग का आरोप
Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को मिली 7 वर्ष की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...
शाहजहांपुर: विपिन हत्याकांड में पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार, आरोपी दे रहे धमकी