निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता पर दें ध्यान: मंडलायुक्त

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता पर दें ध्यान: मंडलायुक्त

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय ने तीनों जनपदों झांसी, जालौन और ललितपुर में किये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय से पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं। यहां आयुक्त सभागार मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों और मण्डलीय समीक्षा के दौरान झांसी, ललितपुर, जालौन में निर्माणाधीन सड़क व …

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय ने तीनों जनपदों झांसी, जालौन और ललितपुर में किये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय से पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं। यहां आयुक्त सभागार मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों और मण्डलीय समीक्षा के दौरान झांसी, ललितपुर, जालौन में निर्माणाधीन सड़क व पुल निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये।

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड की शत-प्रतिशत उपलब्धता के लिए ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाने को लेकर अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडल के तीनों जनपदों में इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत मिलना चाहिए। वहीं, गोल्डन कार्डधारकों को सम्बन्धित अस्पतालों का विवरण और प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी, सम्बन्धी चार्ट जिसमें अस्पतालवार रोगों के इलाज का विवरण हिन्दी भाषा में स्पष्ट लिखा हो, उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

साथ ही कोरोना संक्रमण के संबंध में शासनादेश का अनुपालन कराये जाने के साथ ही सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नहरों के संचालन में देरी पर नाराजगी जतायी और अधिशासी अभियंता का स्पष्टीकरण मांगा। इसपर अधिशासी अभियंता की ओर से बताया कि सिंचाई के लिये 3-4 जनवरी से नहरों में पानी की उपलब्धता बनी रहेगी।

पढ़ें: लखनऊ: रंग बिरंगे फूलों से फिर महकेगी राजभवन की बगिया

सिंचाई के लिए नहरों के संचालन, उनके रोस्टर जारी करने संबंधी जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने के साथ ही निर्धारित स्थान तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों का संचालन पूर्ण क्षमता से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।