Pakistan: अमेरिका में खाद्य सुरक्षा बैठक में शामिल होंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

Pakistan: अमेरिका में खाद्य सुरक्षा बैठक में शामिल होंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिका में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार को ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा कॉल टू एक्शन’ पर आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। जियो टीवी ने मंत्री के कार्यालय के हवाले से कहा है कि बिलावल के पास कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें विदेश मंत्री …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिका में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार को ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा कॉल टू एक्शन’ पर आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। जियो टीवी ने मंत्री के कार्यालय के हवाले से कहा है कि बिलावल के पास कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी शामिल हैं।

अपनी यात्रा के दौरान बिलावल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भी शामिल होंगे। वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव और परिषद के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री इन दो बैठकों में पाकिस्तान के दृष्टिकोण और नीतिगत प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालेंगे।

विदेश मंत्री के कार्यालय ने कहा,“संघर्ष, गरीबी और भूखमरी से मुक्त एक शांतिपूर्ण और स्थिर दुनिया के साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करने में पाकिस्तान सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।”

ताजा समाचार

कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने
मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर
लखनऊ: दुष्कर्म के बाद युवती का कराया गर्भपात, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था धर्मांतरण दबाव, गिरफ्तार