मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी फहीम एटीएम, मुठभेड़ में हुआ घायल

मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी फहीम एटीएम, मुठभेड़ में हुआ घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार फहीम एटीम को गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोली से घायल फहीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के उच्चाधिकारी फहीम से पूछताछ में जुटे …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार फहीम एटीम को गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोली से घायल फहीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के उच्चाधिकारी फहीम से पूछताछ में जुटे हैं।

बिजनौर पुलिस की लापरवाही व मुरादाबाद पुलिस की शिथिलता के कारण कुख्यात फहीम एटीएम पत्नी समेत फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर बरेली जोन के डीआइजी राजकुमार ने बुधवार को एक लाख रुपये की ईनाम राशि घोषित की थी। कुख्यात फहीम एटीएम को पांच मई को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होना था। वह दो सिपाहियों के साथ बिजनौर जेल से मुरादाबाद पहुंचा। शातिर फहीम ने पेशी से पहले ही दोनों सिपाहियों की आंख में धूल झोंक दिया।

पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पाकबड़ा में वह अपने छोटे भाई के घर पहुंच गया। दोनों सिपाहियों को गेस्ट रूम में बैठा कर फहीम भाई के घर में जा घुसा। अंदर से दरवाजा बंद कर वह सपत्नी फरार हो गया। लंबे इंतजार के बाद भी जब फहीम वापस नहीं लौटा, तब सिपाहियों को उसके सपत्नी फरार होने की भनक लगी। फहीम की तलाश में पुलिस ने देश के विभिन्न शहरों में छापेमार की। डेढ़ माह के बाद भी फहीम की गिरफ्तारी में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।

हालांकि एसएसपी मुरादाबाद ने तत्काल फहीम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। कुछ ही दिनों बाद डीआइजी शलभ माथुर ने ईनाम राशि में दोगुने की वृद्धि की। फहीम की गिरफ्तारी पर उन्होंने 50 हजार रुपये कर दिया। शातिर फहीम यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। लंबे समय गिरफ्तारी न हो पाने से परेशान पुलिस महकमे ने इनामी राशि एक लाख रुपये करने की योजना बनाई। डीआइजी शलभ माथुर के प्रस्ताव पर बुधवार को बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने ईनामी राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये की।

ईनाम राशि बढ़ने के दूसरे ही दिन पाकबड़ा पुलिस को फहीम एटीएम का लोकेशन मिल गया। मुखबिर की मदद से फहीम तक पुलिस पहुंच गई। फहीम को उसके छोटे भाई के घर के पास पुलिस ने घेर लिया। ललकाराने पर शातिर बदमाश ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फहीम के दाहिने पैर में गोली लगी।

गोली लगते ही फहीम जमीन पर गिर पड़ा। पाकबड़ा पुलिस ने कुख्यात बदमाश को दबोच लिया। फहीम एटीएम मुरादाबाद समेत पश्चिम यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के अलावा दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में सराफा का कारोबार करने वालों के बीच आंतक का पर्याय है। उसके खिलाफ देश के विभिन्न थानों में 100 से भी अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद : ‘धर्म के नाम पर दंगा कराने वालों पर हो कार्रवाई’, हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन