कचरे में पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज और तरक्षक बल का झंडा, मामला दर्ज

कचरे में पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज और तरक्षक बल का झंडा, मामला दर्ज

कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और तटरक्षक बल का ध्वज कचरे में पड़ा मिला है जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। कोच्चि पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सेना के एक पूर्व कर्मी ने घटना की सूचना दी और वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय …

कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और तटरक्षक बल का ध्वज कचरे में पड़ा मिला है जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। कोच्चि पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सेना के एक पूर्व कर्मी ने घटना की सूचना दी और वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय ध्वज को उचित सलामी दी तथा एर्नाकुलम में इरूमपनम श्मशान घाट के पास से खुले मैदान से तिरंगे तथा तटरक्षक बल के झंडे को हटा दिया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एक विशेष दस्ते को गठित किया गया है और कोच्चि नौसेना अड्डे और तटरक्षक बल से जानकारी मांगी गई है। राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण कानून के तहत राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी तरह से अनादर करना दंडनीय अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सज़ा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- निवेश, रोजगार पर तृणमूल सरकार के बयान जमीन पर क्रियान्वित होते नहीं दिख रहे: धनखड़