मुरादाबाद: मोहर्रम पर अलर्ट रही पुलिस, ड्रोन से की निगरानी

मुरादाबाद: मोहर्रम पर अलर्ट रही पुलिस, ड्रोन से की निगरानी

मुरादाबाद,अमृत विचार। मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को दिनभर पुलिस एक्शन में रही। दिन निकलने के साथ ही प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई। खास तौर पर तहसील चौराहे से कर्बला तक जाने वाले मार्ग पर पुलिस का सख्त पहरा रहा। एक ओर पूरे महानगर की अफसरों ने ड्रोन से निगरानी की तो अंतिसंवेदनशील …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को दिनभर पुलिस एक्शन में रही। दिन निकलने के साथ ही प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई। खास तौर पर तहसील चौराहे से कर्बला तक जाने वाले मार्ग पर पुलिस का सख्त पहरा रहा।

एक ओर पूरे महानगर की अफसरों ने ड्रोन से निगरानी की तो अंतिसंवेदनशील इलाकों में आरएएफ ने फ्लैग मार्च किया। सभी थानेदारों ने भी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। देर शाम सब कुछ शांति पूर्वक निपटने के बाद अफसर रिलैक्स नजर आए।

हर साल मोहर्रम के मौके पर महानगर में ताजियों के जुलूस निकाले जाने की परंपरा है। सालों से चली आ रही परंपरा को निभाने में खुद पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी अपना सहयोग देते थे लेकिन इस बार जुलूस और ताजियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई हुई है।

लिहाजा, सुरक्षा के लिहाज से शासन ने सभी अफसरों को अलर्ट कर दिया था। इस कारण पूरे जिले को आठ जोन व बीस सेक्टर में बांटने के साथ ही आरपीएफ व पीएसी जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था। वहीं, मोहर्रम के दौरान सभी थानेदारों से गश्त करने के साथ ही ड्रोन की मदद से निगरानी करने के आदेश दिए गए थे।

प्रमुख चौराहों पर रही फोर्स
मोहर्रम के मौके पर मुख्य रूप से तहसील स्कूल चौराहा से ताजिए निकलते हैं। जो चौकी हसन खां, ईदगाह चौराह, रेती स्ट्रीट, टाउनहाल, मानपुर, कटरानाज, असालतपुरा, लंगड़े की पुलिया, सम्भल फाटक और दस सराय होते हुए कर्बला पर जाकर खत्म होता है। लिहाजा सभी चौराहों पर सुबह से ही भारी फोर्स तैनात कर दी गई। ईदगाह चौराहा और सम्भल गेट चौराहा को बेरीकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सभी थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में आरएएफ व पीएसी जवानों के साथ गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही अफसर भी दिनभर महानगर की सड़कों पर दौड़ते नजर आए।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही पुलिस अलर्ट रही। देर शाम तक सब कुछ शांतिपूर्वक निपट गया। -अमित आनंद, एसपी सिटी