मुरादाबाद : फेरबदल की आशंका से बढ़ी थानेदारों-चौकी प्रभारियों की धड़कनें, कुर्सी गंवाने का मंडरा रहा खतरा

मुरादाबाद : फेरबदल की आशंका से बढ़ी थानेदारों-चौकी प्रभारियों की धड़कनें, कुर्सी गंवाने का मंडरा रहा खतरा

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस महकमे में फेरबदल की आशंका है। यही वजह है कि कुर्सी पर काबिज थानेदारों व चौकी प्रभारियों की धड़कने तेज हो गई हैं। कुछ थाना प्रभारियों के सिर पर कुर्सी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है तो कुछ दरोगा पहली बार थाने व चौकी की कमान हाथ लगने की उम्मीद में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस महकमे में फेरबदल की आशंका है। यही वजह है कि कुर्सी पर काबिज थानेदारों व चौकी प्रभारियों की धड़कने तेज हो गई हैं। कुछ थाना प्रभारियों के सिर पर कुर्सी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है तो कुछ दरोगा पहली बार थाने व चौकी की कमान हाथ लगने की उम्मीद में बैठे हैं। बीते दिनों पुलिस महकमे में आंशिक फेरबदल के बाद भी व्यापक तबादलों की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस महकमे में थाने व चौकी की पोस्टिंग सदैव से आकर्षण का केंद्र रही है। रौबदार मानी जाने वाली थानेदार व चौकी प्रभारी की पोस्टिंग के लिए महकमे का हर पात्र शख्स लालायित रहता है। सिलसिलेवार त्योहारी सीजन के अवसान बाद महकमे में एक बार फिर नए सिरे से सुगबुगाहट है। यही वजह है कि महकमे के अधिकांश इंस्पेक्टर व दरोगा कान लगाकर बैठे हैं।

उच्चाधिकारियों की नजर पर चढ़ने का हर जतन व उपाय भी कर रहे हैं। ऐसे दरोगा व इंस्पेक्टर में अधिकांश वह लोग शामिल हैं, जिन्हें कुर्सी पर बैठे अरसा गुजर चुका है। कतार में वह इंस्पेक्टर व दरोगा भी है, जो गैर जनपद से तबादले के बाद मुरादाबाद पहुंचे हैं। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात इंस्पेक्टर व दरोगा भी वक्त के करवट लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तकदीर बदलने का अनुमान उन्हें भी है। किसको क्या मिलेगा यह तो वक्त तय करेगा, लेकिन चर्चाओं को गरम बाजार ने महकमे के माहौल को दिलचस्प व रोचक बना दिया है। हालांकि ऐसी संभावनाओं को स्वीकारने की बजाय महकमे के उच्चाधिकारी कटीली मुस्कान के साथ इंतजार वक्त का करने की सलाह देते हैं। संभावनाओं की बाढ़ में फिलहाल समूचा महकमा गोते लगा रहा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: दायित्वों से खिलवाड़ पर नपे करनपुर चौकी प्रभारी

ताजा समाचार

Kanpur: शादी का दबाव बनाने पर सिपाही ने साथी के साथ मिलकर की थी नर्स की हत्या...पुलिस ने किया ऐसे खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है', महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी
देश में 400 नहीं बल्कि 143 सीटें ही जीत रही भाजपा, बलरामपुर में अखिलेश यादव
श्रावस्ती: अवैध गेहूं लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ा
क्वीन के हटते ही फंस गया जौनपुर सीट का चुनावी समीकरण, भाजपा प्रत्याशी गोमती नदी किनारे बैठकर खोज रहे मोदी की समुद्री लहर
Jobs 2024: हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन