मुरादाबाद: खेत में मिले चारा लेने गए वृद्ध दंपति के शव, हत्या की आशंका

मुरादाबाद: खेत में मिले चारा लेने गए वृद्ध दंपति के शव, हत्या की आशंका

मुरादाबाद/छजलैट,अमृत विचार। चारा लेने गए वृद्ध दंपति के शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ कांठ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दंपति के शरीर पर जाहिरा चोट का कोई निशान नहीं मिला है। …

मुरादाबाद/छजलैट,अमृत विचार। चारा लेने गए वृद्ध दंपति के शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ कांठ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दंपति के शरीर पर जाहिरा चोट का कोई निशान नहीं मिला है। फारेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दंपति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पति-पत्नी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। यह सनसनीखेज घटना छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मथाना की है। यहां रहने वाले 65 वर्षीय खानचंद किसान थे।

परिवार में पत्नी बबली के साथ ही दो बेटे और दो बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी हैं। वर्तमान में खानचंद और उनकी पत्नी 58 वर्षीय बबली छोटे बेटे जयपाल के साथ रहते थे। जयपाल ने मुरादाबाद स्थित एक निजी स्कूल में गार्ड की नौकरी करता है। जयपाल के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसके माता-पिता रोजाना की भांति बैलगाड़ी लेकर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गन्ने के खेत पर गए थे।

वह दोपहर में घर आ जाते थे, लेकिन जब शाम तक भी वह घर नहीं लौटे तो पत्नी ने फोन करके उसे सूचना दी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह घर पहुंच गया और फिर माता-पिता की तलाश में खेत पर चला गया। बैलगाड़ी गन्ने के खेत के पास खड़ी थी और दोनों बैल उसी से बंधे थे। माता-पिता कहीं दिखाई नहीं दिए तो वह खेत के अंदर चला गया।

अंदर का दृश्य देख उसकी चीख निकल गई। गन्ने के खेत में उसके माता-पिता के शव पड़े थे। वह रोता-बिलखता गांव में पहुंचा और प्रधान के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। खेत में दंपति के शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। छजलैट थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह पुलिस बल व फारेंसिक टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे गए। फारेंसिक टीम ने आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन किए।

घटना की जानकारी होने पर एसएसपी बबलू कुमार, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र और सीओ कांठ महेश चंद गौतम भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से घटना को लेकर विस्तार से बात की। मगर परिजनों ने किसी से रंजिश की बात को लेकर साफ मना कर दिया। जयपाल ने बताया कि उसने बैंक में जमा करने के लिए कुछ रुपये भी माता-पिता को दिए थे।

मगर वह बैंक नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते दिखाई दिए। मृतकों के शरीर पर जाहिरा चोट का कोई निशान नहीं मिला है। हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि दंपति की मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

दंपति की मौत से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
मृतक दंपति का गांव में किसी तरह का किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं है। उनके दोनों बेटे ब्रजपाल सिंह और जयपाल सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। घटना के बाद से परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उनकी दो बेटी सुनीता और राखी हैं। उनकी भी शादी हो चुकी है।

अभी घटना को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। देर शाम करीब छह बजे घटना की सूचना मिली थी। मृतकों के शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान भी नहीं था। परिजनों ने भी किसी रंजिश से साफ इनकार किया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
—महेश चंद गौतम, सीओ कांठ

ताजा समाचार

इस समय खतरे से बाहर हैं स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको, उप प्रधानमंत्री ताराबा ने दी जानकारी
आमिर खान को प्रेरणा मानते हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी, बोले- 'सरफरोश' और 'तलाश' में स्क्रीन शेयर करना एक दिलचस्प सफर रहा  
केजरीवाल और अखिलेश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, बोले दिल्ली के सीएम- अमित शाह के लिए पीएम मोदी मांग रहें हैं वोट
अमरोहा : भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स, 409.72 अंक बढ़कर 73,396.75 अंक पर पहुंचा
अमेठी: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी