लखनऊ: त्यौहार में केजीएमयू का ट्रामा सेंटर हाई अलर्ट पर

लखनऊ: त्यौहार में केजीएमयू का ट्रामा सेंटर हाई अलर्ट पर

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बर्न वार्ड के साथ ही गंभीर मरीजों के लिए 20 बेड अलग से आरक्षित रखे गये हैं। इसके अलावा चिकित्सकों की दो टीमे भी लगाई गयी हैं। जिससे यहां आने वाले मरीजों को समय रहते इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा बर्न आईसीयू में बेड खाली …

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बर्न वार्ड के साथ ही गंभीर मरीजों के लिए 20 बेड अलग से आरक्षित रखे गये हैं। इसके अलावा चिकित्सकों की दो टीमे भी लगाई गयी हैं। जिससे यहां आने वाले मरीजों को समय रहते इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा बर्न आईसीयू में बेड खाली कराये गये हैं।

दरअसल,दीपावली के पर्व पर केजीएमयू प्रशासन अलर्ट मोड पर है। विशेषकर गंभीर व बर्न के मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर में अलग से व्यवस्था कर दी गयी है। केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 24 घंटे बर्न मरीजों के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात रहेगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रामा सेंटर में 20 बेड आरक्षित रखे गये हैं,साथ ही प्लास्टिक सर्जरी विभाग के बर्न आईसीयू में बेड आरक्षित रखा गया है। जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल भर्ती कर इलाज दिया जा सके।

केजीएमयू के ट्रामा प्रभारी डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि बेड आरक्षित करने के साथ ही चिकित्सकों की दो अलग से टीमे तैनात कर दी गयी हैं। इसके अलावा प्लासटिक सर्जरी के आईसीयू में 10 बेड खाली करा दिये गये हैं। वहीं विभिन्न विभाग के चिकित्सकों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें-AAP की CCS आचरण नियम के उल्लंघन पर मांग, पात्रा और इकबाल को सरकारी पदों से हटाएं