लखनऊ : कलश यात्रा को लेकर प्रशासन में हड़कंप, इस तरह नर्सों पर बनाया जा रहा दबाव

लखनऊ : कलश यात्रा को लेकर प्रशासन में हड़कंप, इस तरह नर्सों पर बनाया जा रहा दबाव

लखनऊ, अमृत विचार । एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्सें कैडर पुर्नगठन समेत अन्य मांगों को लेकर 27 जुलाई को कलश यात्रा निकालेंगी। यह यात्रा एसजीपीजीआई के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास पर जाकर समाप्त होगी। जिसका निर्णय बीते दिनों कार्यकारिणी की बैठक में लिया जा चुका है। वही नर्सों द्वारा लिए गए इस निर्णय …

लखनऊ, अमृत विचार । एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्सें कैडर पुर्नगठन समेत अन्य मांगों को लेकर 27 जुलाई को कलश यात्रा निकालेंगी। यह यात्रा एसजीपीजीआई के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास पर जाकर समाप्त होगी। जिसका निर्णय बीते दिनों कार्यकारिणी की बैठक में लिया जा चुका है। वही नर्सों द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मांगों को लेकर नर्से कलश यात्रा ना निकाले, इसके लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है। एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया कि हम लोग कलश यात्रा निकाले इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम अपनी मांगों को लेकर कलश यात्रा जरूर निकालेंगे।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस की तरफ से 27 तारीख को कलश यात्रा ना करने को लेकर एक अपील की गई है, लेकिन जब तक अब हमारी मांगो को लेकर आदेश नही आ जाता तब तक कोई आश्वासन नहीं माना जायेगा।

दरअसल, एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्सें बीते लंबे समय से कैडर पुनर्गठन, संवर्ग के नये पदनाम को जल्द से जल्द लागू करने, खाली पड़े पदों पर भर्ती करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की अपील कर रही थी। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी नर्सों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई टली