लखनऊ : अपहरणकर्ता को रिमांड पर लेकर सीन रिक्रिएशन करती है पुलिस

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत कमता सनातननगर कॉलोनी निवासी चार के राम को अगवाकर कानपुर नगर के जाजमऊ की गंगा नदी में फेंकने वाले अपहरणकर्ता अमित को रिमांड पर लेकर सीन रिक्रिएशन करती है। शनिवार की देर शाम तक कानपुर के जाजमऊ के पास गंगा नदी में एनडीआरएफ की टीम ने संघन चेकिंग …

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत कमता सनातननगर कॉलोनी निवासी चार के राम को अगवाकर कानपुर नगर के जाजमऊ की गंगा नदी में फेंकने वाले अपहरणकर्ता अमित को रिमांड पर लेकर सीन रिक्रिएशन करती है। शनिवार की देर शाम तक कानपुर के जाजमऊ के पास गंगा नदी में एनडीआरएफ की टीम ने संघन चेकिंग की लेकिन बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका।

गौरतलब है कि बीते 04 सितम्बर की शाम पांच बजे चिनहट के सनातननगर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र पांडे के चार साल के बेटे राम को उनके ही भतीजे अमित पांडे ने अगवा कर लिया था। पुलिस की गिरफ्त में आए अपहरणकर्ता बताया था कि उसे रुपयों के बेहद जरुरत थी। उनसे चार वर्षीय राम को कानपुर के जाजमऊ स्थित गंगा नदी में फेंकने से फिरौती की रकम मांगने के लिए चाचा धीरेंद्र पांडेय को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा तो 4 वर्षीय राम को गंगा नदी में फेंक दिया।

इसके बाद वह चुपचाप घर वापस लौट आया और राम के लापता होने का नाटक करने लगा। कई बार बयान बदलने पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान अपहरणकर्ता ने बताया कि उसने राम को कानपुर जनपद के जाजमऊ की गंगा नदी में फेंक दिया है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। उनकी निशानदेही पर पुलिस की दो टीमें गंगा नदी में राम के शव को राम करने में जुटी है।

शनिवार को पुलिस को सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को चिनहट कोतवाली पुलिस ने अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया है। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस सीन रिक्रिएशन कर गुत्थी को सुलझाएगी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा तो गिरफ्तारी से पहले सीएजीएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस कर्मियों का कहना है कि न्यायिक अधिकारी भी आरोपी का बयान सुनकर दंग रह गए। यहां तक कहा गया कि सही बताओ छोड़ दूंगा। लेकिन आरोपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ सका है। रविवार व सोमवार को छुट्टी के बाद चिनहट पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी। इसके बाद पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : चचेरा भाई निकला अपहरणकर्ता, बोला मासूम की हत्या के गंगा में बहा दी लाश