लखनऊ : कार बाजार व्यापारी का अपहरण कर पीटने के मामले में एक गिरफ्तार

लखनऊ : कार बाजार व्यापारी का अपहरण कर पीटने के मामले में एक गिरफ्तार

लखनऊ। चौक कोतवाली को उस वक्त एक सफलता हासिल हुई। जब  पुरानी गाड़ियों  की खरीद फरोख्त करने वाले व्यापारी मोहन विश्वकर्मा को अगवा कर बुरी तरह से पीटने के मामले में पुलिस ने बहराचइ जनपद के परखपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल की गिरफ्तारी की है। गौरतलब है कि है 02 जुलाई को कार बाजार व्यापारी …

लखनऊ। चौक कोतवाली को उस वक्त एक सफलता हासिल हुई। जब  पुरानी गाड़ियों  की खरीद फरोख्त करने वाले व्यापारी मोहन विश्वकर्मा को अगवा कर बुरी तरह से पीटने के मामले में पुलिस ने बहराचइ जनपद के परखपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल की गिरफ्तारी की है।

गौरतलब है कि है 02 जुलाई को कार बाजार व्यापारी की भतीजी ट्रामा सेंटर में भर्ती थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। व्यापारी सपरिवार केजीएमयू गया हुआ था। इसी बीच ट्रामा सेंटर से बाहर निकलते वक्त संजय सिंह, आलोक तिवारी, निगम सिंह और लगभग 10 अज्ञात लोग ने तंमचा सटकर उसे जबरन कार में बैठा लिया था।

जिसके बाद आरोपी व्यापारी को चलती कार में पिटते हुए विभूतिखंड स्थित एक गैराज में ले गए और वहां बंधक बनाकर उसका नग्न वीडियो बनाया। उस उक्त व्यापारी ने आरोप लगाया कि संजय सिंह असलहे के बल उसे अपने घर ले गया और वहां बांधकर करंट लगाया। मोहन बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसके मोबाइल से निजी वीडियो-फोटो निकाल लिये और होश में आने पर जान से मारने की धमकी दी।

मोहन जैसे-तैसे जान छुड़ाकर चौक कोतवाली पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराई। मोहन ने बताया कि वह आलोक तिवारी के साथ मिलकर सेकेण्ड हैंण्ड कारों की खरीद-बिक्री का व्यापार करता था। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद था। इसी बात को लेकर आलोक और संजय ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपी आरपीएफ सिपाही फरार

मामले में मोहन ने संजय सिंह, आलोक तिवारी, विनय सिंह व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही आलोक सिंह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस का UP पुलिस पर आरोप, एंकर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया की बाधित