लखनऊ: वाहन चेकिंग के दौरान एनआरएचएम के डिप्टी डायरेक्टर की कार में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, पूछताछ शुरू

लखनऊ: वाहन चेकिंग के दौरान एनआरएचएम के डिप्टी डायरेक्टर की कार में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, पूछताछ शुरू

लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन रूरल (एनएचआरएम ) के डिप्टी डायरेक्टर की कार से डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। इतनी ज्यादा मात्रा में कैश बरामदगी के बाद पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को बुलाया और उपनिदेशक को हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक डिप्टी डायरेक्टर से कैश के बारे में जानकारी …

लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन रूरल (एनएचआरएम ) के डिप्टी डायरेक्टर की कार से डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। इतनी ज्यादा मात्रा में कैश बरामदगी के बाद पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को बुलाया और उपनिदेशक को हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक डिप्टी डायरेक्टर से कैश के बारे में जानकारी ली जा रही थी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कानपुर रोड पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए। कार चालक इस कैश के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। जिसके बाद सरोजनी नगर थाना पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की प्रर्वतन दस्ते की टीम ने बरामद की गई नगदी को सुपुदर्गी में लेते हुए कार चालक से पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में पता चला कि कार चालक लखनऊ में एनएचआरएम का डिप्टी डायरेक्टर है और कानपुर जा रहा था। इस संबंध में एसीपी राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस के सहयोग से एनएचआरएम के डिप्टी डायरेक्टर की कार रुकवाई थी।

कार में कैश बरामद होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम एनएचआरएम डिप्टी डायरेक्टर और बरामद कैश को लेकर अपने कार्यालय चली गई है। कार में कितना कैश था, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में इनकम टैक्स विभाग ही जानकारी दे सकता है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: यूक्रेन में फंसे पूर्व सपा विधायक के पौत्र पहुंचे घर, बधाई देने वालों का लगा तांता