लखनऊ: एसजीपीजीआई की नर्सों ने मांगे न पूरी होने पर काला फीता बांधकर जताया विरोध

लखनऊ: एसजीपीजीआई की नर्सों ने मांगे न पूरी होने पर काला फीता बांधकर जताया विरोध

लखनऊ। एसजीपीजीआई की नर्सों ने आज काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया है। विरोध का यह सिलसिला 9 जून तक चलेगा, उसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर नर्सें 10 जून को आमसभा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगी। दरअसल, बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन तथा एसजीपीजीआई प्रशासन के अधिकारियों के साथ नर्सों …

लखनऊ। एसजीपीजीआई की नर्सों ने आज काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया है। विरोध का यह सिलसिला 9 जून तक चलेगा, उसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर नर्सें 10 जून को आमसभा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगी। दरअसल, बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन तथा एसजीपीजीआई प्रशासन के अधिकारियों के साथ नर्सों की हुयी बैठक बेनतीजा रही।

उसके बाद आज पीजीआई की नर्सों ने नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तलें अपने आन्दोलन की शुरूआत कर दी। नर्सें कैडर पुनर्गठन समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, शासन व प्रशासन की तरफ से आश्वासन भी मिला, लेकिन उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते नर्सें आक्रोशित हैं।

बीते दिनों मांगों को पूरा करने के लिए नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा एसजीपीजीआई के निदेशक को पत्र लिख कर सात दिन में कैडर पुनर्गठन,संवर्ग के नये पदनाम को जल्द से जल्द लागू करना, खाली पड़े पदों पर भर्ती करना समेत अन्य मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया था।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया है कि सालों से हमलोग अपनी मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं,लेकिन अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, आज पहले दिन हम लोगों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया है। दस तारीख को आम सभा करने के बाद आगे के आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: एसजीपीजीआई प्रशासन के साथ हुई बातचीत रही बेनतीजा, कल से काला फीता बांध विरोध दर्ज कराएंगी नर्सें

ताजा समाचार

Kanpur: अप्रैल के न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड; सब्जियों पर दिख रहा भीषण गर्मी का असर
अयोध्या पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं
Kanpur: प्रेमिका के घर में बेहोशी हालत में मिला प्रेमी...पत्नी बोली- कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या का किया प्रयास
अयोध्या: दो समितियों ने डेढ़ माह में खरीदा सिर्फ 304 कुंतल गेहूँ
एल्गार परिषद मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हनी बाबू ने जमानत याचिका वापस ली
रायबरेली: राहुल गांधी वापस जाओ.., नामांकन स्थल लगे नारे, पुलिस ने संभाला मोर्चा