लखनऊ : मेघालय पुलिस भाजपा उपाध्यक्ष को यूपी से लेकर रवाना, यूपी पुलिस ने किया था गिरफ्तार

लखनऊ : मेघालय पुलिस भाजपा उपाध्यक्ष को यूपी से लेकर रवाना, यूपी पुलिस ने किया था गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार। फार्महाउस में वेश्यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मेघालय के भाजपा इकाई उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को मेघालय पुलिस हापुड़ से लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई। आरोपी को यूपी पुलिस ने हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। आरोपी मराक फार्महाउस पर छापेमारी …

लखनऊ, अमृत विचार। फार्महाउस में वेश्यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मेघालय के भाजपा इकाई उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को मेघालय पुलिस हापुड़ से लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई। आरोपी को यूपी पुलिस ने हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। आरोपी मराक फार्महाउस पर छापेमारी के बाद शनिवार से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने दूसरे प्रदेशों में भी उसका फोटो भेज कर मदद मांगी थी।

सहायक पुलिस अधीक्षक हापुड़ सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मेघालय पुलिस ने यूपी समेत कई प्रदेशों में आरोपी की फोटो जारी कर मदद मांगी थी। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग सीआरपी टोल प्लाजा के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपी बर्नार्ड एन मराक दबोचा था। यूपी पुलिस ने मेघायल पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दी थी। जिस पर बुधवार को मेघायल पुलिस हापुड़ पहुंचकर ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर मेघायल के लिए रवाना हुई। गिरफ्तारी के एक दिन पहले ही तूरा कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया था। किसी के विरूद्ध लुकआउट नोटिस इसलिए जारी किया जाता है, जिससे वह देश छोड़कर न भाग पाए।

यह भी पढ़ें –तीन सगी बहनों ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम