लखनऊ: लुलु मॉल विवाद में मॉल मैनेजमेंट ने कराई FIR, कहा- नमाजी हमारे स्टाफ नहीं थे

लखनऊ: लुलु मॉल विवाद में मॉल मैनेजमेंट ने कराई FIR, कहा- नमाजी हमारे स्टाफ नहीं थे

लखनऊ। राजधानी के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर मॉल प्रबंधन ने FIR दर्ज करा दी है। इस मामले की जांच सुशांत गोल्ड सिटी थाने की पुलिस कर रही है। मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, मॉल में दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मॉल में संगठित, धार्मिक या प्रार्थना की अनुमति …

लखनऊ। राजधानी के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर मॉल प्रबंधन ने FIR दर्ज करा दी है। इस मामले की जांच सुशांत गोल्ड सिटी थाने की पुलिस कर रही है। मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, मॉल में दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मॉल में संगठित, धार्मिक या प्रार्थना की अनुमति नहीं है। हिंदू महासभा ने मॉल के भीतर सुंदरकांड पढ़ने का ऐलान किया है।

लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ करें

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, “शुक्रवार की शाम 6 बजे अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोग लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। नमाज पढ़ी गई हैं, तो हमे सुंदरकांड पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।”

लुलु मॉल प्रबंधन के मुताबिक उन्होंने लिखा, ”हमारी जांच में मिला कि हमारे किसी भी कर्मचारी ने मॉल में नमाज नहीं पढ़ी है। नमाज पढ़ने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है।”

बुधवार को लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मॉल में सुंदरकांड के पाठ की चेतावनी दी। उसके कुछ लोगों ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR कराने पहुंच गए। देर शाम लुलु प्रबंधन ने ही FIR करा दी।

हम वहां हनुमान चालीसा पढेंगे

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, “देखिए, लुलु मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल है। अब लखनऊ में खुला है। यहां 80% मुस्लिमों को नौकरी पर रखा गया है। 20% हिंदू लड़कियों को रखा है। एक भी मुस्लिम लड़की को नहीं रखा गया है। इसमें और भी मामले हैं। जिस प्रकार से मॉल में नमाज पढ़ी गई। हम वहां हनुमान चालीसा पढेंगे। कोई रोक नहीं पाएगा।”

10 जुलाई को मॉल का सीएम योगी ने किया था उद्घाटन

10 जुलाई को सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। यहां हर दिन करीब 1 लाख लोग पहुंच रहे हैं। लुलु ग्रुप के MD एमए यूसुफ अली हैं। इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों, खासतौर पर UAE में फैला है। इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है।

पढ़ें-आज का राशिफल। 15 जुलाई, 2022