लखनऊ: काकोरी बलिदान दिवस पर होगा ड्रोन शो, कैनवास पर लिखी जाएगी शहीदों की गौरवगाथा

लखनऊ: काकोरी बलिदान दिवस पर होगा ड्रोन शो, कैनवास पर लिखी जाएगी शहीदों की गौरवगाथा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आने वाले 19 दिसम्बर यानी रविवार को होने वाले काकोरी बलिदान दिवस को देखते हुए प्रदेश के 75 चित्रकार 75 मीटर लंबे कैनवस पर अपनी रंग और उचित से आजादी की शौर्य गाथा चित्रित करेंगे। इस दौरान ड्रोन शो भी किया जाएगा। इसमें क्रांतिवीर की चित्रात्मक कहानी पेश की जाएगी। संस्कृति …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आने वाले 19 दिसम्बर यानी रविवार को होने वाले काकोरी बलिदान दिवस को देखते हुए प्रदेश के 75 चित्रकार 75 मीटर लंबे कैनवस पर अपनी रंग और उचित से आजादी की शौर्य गाथा चित्रित करेंगे। इस दौरान ड्रोन शो भी किया जाएगा। इसमें क्रांतिवीर की चित्रात्मक कहानी पेश की जाएगी।

संस्कृति विभाग की ओर से काकोरी बलिदान दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इतना ही नहीं बलिदान का अमृत महोत्सव भी मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव और चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की श्रंखला में हो रहा है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम वर्ष 1857 का स्मरण उत्सव पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महामहिम आनंदीबेन पटेल है।

इस तरह का होगा आयोजन

19 दिसंबर को 1090 चौराहे से सुबह हाफ मैराथन होगी। इस मौके पर लोक कलाकार संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद काकोरी स्मारक स्थल में अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। शहीद स्मारक में कैनवास पर चित्रित आजादी की गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा। 19 दिसंबर को ही शाम को रेजीडेंसी में पुलिस बल बैंड की परफॉर्मेंस होगी। रेजीडेंसी में कैनवस पर बनी 75 मीटर लंबी चित्रात्मक गाथा का प्रदर्शन होगा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। अकाशी ड्रोन शो “1857 से 1947″का प्रदर्शन होगा। भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से 75 विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम का सस्वर पाठ किया जाएगा। राज्य ललित कला अकादमी के सचिव डॉ यशवंत सिंह राठौर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों जगहों पर अलग-अलग तरह की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई है।

आयोजन के माध्यम से जन-जन आजादी की अमर कथा ओं को पहुंचाने का प्रयास होगा। साथ ही शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी। शहीदों के परिवार वालों का सम्मान भी होगा। चित्रकार 75 मीटर लंबी कैनवास पर आजादी की गौरव गाथा प्रदर्शित करेंगे।आजादी के लिए सब कुछ न्योछावर करने वालों को नमन किया जाएगा।आयोजन जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: कबड्डी मैच के दौरान निर्णायक मंडल के दो सदस्यों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल