लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर पलटवार, बोले- सपा सरकार में हर पद की लगती थी बोली

लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर पलटवार, बोले- सपा सरकार में हर पद की लगती थी बोली

लखनऊ, अमृत विचार। रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजस्व पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर पद की बोली लगती थी, एक-एक भर्ती में वर्षों लग जाते थे, तब भी परिणाम नहीं आ पाता था। पूरा कुनबा परीक्षा के पहले …

लखनऊ, अमृत विचार। रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजस्व पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर पद की बोली लगती थी, एक-एक भर्ती में वर्षों लग जाते थे, तब भी परिणाम नहीं आ पाता था। पूरा कुनबा परीक्षा के पहले ही नौकरियों का सौदा कर लेता था।

बताते चलें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर योगी सरकार की रोजगार देने कि मंशा पर सवाल उठाया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा मुखिया के मुंह से भर्ती, परीक्षा और परिणाम की बात अच्छी नहीं लगती। युवाओं के सपने को रौंदने वालों को आज युवाओं की याद आ रही है, जिन्होंने सरकार रहते कभी युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचा। सपा सरकार में पहले तो सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलती नहीं थी। युवाओं के दबाव में अगर कोई भर्ती निकल भी गई, तो उसके लिए भी युवाओं को वर्षों इंतजार करना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हर भर्ती पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और शुचिता के साथ पूरी हुई है। एक भी भर्ती में किसी अभ्यर्थी ने भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए हैं।

यह भी पढ़ें –हरदोई: अदालत के आदेश पर वकील, दरोगा और पांच सिपाहियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानें मामला

ताजा समाचार

लाखों खर्च के बाद भी पेड़ों की टहनियां बन रही शार्ट सर्किट की वजह, राजधानी में हर दिन कई इलाके झेल रहे लाइट न आने की परेशानियां
बरेली: छतरी रखें तैयार! अगले तीन दिन बारिश के आसार
‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी