लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

अमृत विचार, मैगलगंज-खीरी। थाना मैगलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका खून से सना शव रेलवे लाइन के किनारे पडा बरामद हुआ है। मृतक के छोटे पुत्र का आरोप है कि उसके छोटे भाई की पत्नी के पिता ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ आकर …

अमृत विचार, मैगलगंज-खीरी। थाना मैगलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका खून से सना शव रेलवे लाइन के किनारे पडा बरामद हुआ है। मृतक के छोटे पुत्र का आरोप है कि उसके छोटे भाई की पत्नी के पिता ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ आकर बुजुर्ग पिता और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। बाद में पिता को साथ लेकर थाना गए थे। इसके बाद पिता घर वापस नहीं लौटे। सुबह पिता का शव रेलवे लाइन के किनारे बरामद हुआ है। उसने भाई की पत्नी के पिता व उनके साथियों पर हत्या कर शव रेलवे लाइन के किनारे डाले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मैगलगंज के नई बस्ती खकरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसके भतीजे सक्षम की काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी, जिसका इलाज 70 वर्षीय पिता आसाराम सीतापुर के एक जिला अस्पताल से करा रहे थे। भतीजे को समय से दवा न खिलाने पर पर पिता ने छोटे भाई प्रमोद की पत्नी रूपा देवी को डांट दिया था। इससे रूपा देवी नाराज हो गईं और उन्होंने अपने पिता सीतापुर जिले के थाना महोली के गांव कतूल निवासी गुड्डू को बुला लिया।

आरोप है कि शुक्रवार की रात अपने तीन अन्य अज्ञात साथियों के साथ गुड्डू ने पिता समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। आरोपी बाद में पिता को जबरन थाने लेकर चले गए। इसके बाद पिता लौटकर घर नहीं आए। सुबह आसाराम का शव खून से लथपथ रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों ने पड़ा देखा तो सूचना परिवार वालों को दी। सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान थे।

खून निकल रहा था। यह देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। घटना के बाद से आरोपी गुड्डू और उसके साथी फरार हैं। सीओ मोहम्मदी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे ने भाई की पत्नी के पिता पर हत्या करने का शक जताया है। आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसों में बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत, घर में मचा कोहराम