लखीमपुर-खीरी: ट्रक व अनुबंधित बस की टक्कर में चालक-परिचालक समेत पांच की मौत, 20 यात्री घायल

लखीमपुर-खीरी: ट्रक व अनुबंधित बस की टक्कर में चालक-परिचालक समेत पांच की मौत, 20 यात्री घायल

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। ट्रक-डीसीएम की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस चालक समेत पांच लोगों की मौत …

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। ट्रक-डीसीएम की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री चोटिल हो गए। इनमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया है। डीएम-एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लिया और घायलों का हाल जाना।

हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। धौरहरा से रोडवेज की अनुबंधित बस संख्या यूपी 31 टी 4456 सवारियों को लेकर लखीमपुर आ रही थी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव अदलीशपुर के पास अचानक बस के आगे चल रहे ट्रक की सामने से आ रही डीसीएम से भीषण टक्कर हो गई। बताते हैं कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। चालक जब तक बस को नियंत्रित करता। तब तक बस हादसे का शिकार हुए ट्रक में पीछे से जा घुसी।

टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हादसे की खबर थाना ईसानगर पुलिस को दी। सूचना पर सीओ धौरहरा एसएन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक ईसानगर अरविंद कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। छह एंबुलेंस मौके पर बुलाई गईं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस की केबिन में फंसे चालक समेत सभी यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला।

इसमें से जनपद शामली के कांधला निवासी अवसाफ (32) और उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना किच्छा निवासी सिराजुल (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव महानंदपुर निवासी भार चंद मिश्र (36) पुत्र रमेश चंद और कोतवाली धौरहरा खीरी के गांव सिसैया निवासी जमाल (35) पुत्र छोटा ने सीएचसी खमरिया ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक जमाल की घायल पत्नी रेशमा और घायल परिचालक मैनपुरी (इटावा) निवासी नायब सिंह (38) को सीधे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया, जहां ऑक्सीजन के अभाव में परिचालक की मौत हो गई।

इसके अलावा बस में सवार करीब 20 यात्रियों को भी चोटें आईं। इनमें से गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को पुलिस ने सीएचसी खमरिया भेजा, जहां से सभी को हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के साथ सीओ सिटी संदीप सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से घायलों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।

यह हुए गंभीर घायल
प्रभात शुक्ला (22) पुत्र अश्वनी शुक्ला निवासी मनिहार वार्ड कोतवाली धौरहरा
अश्व कुमार (42) पुत्र वीरभजन निवासी धुसकिया कोतवाली चंदनचौकी जनपद लखीमपुर खीरी
रेशमा (34) पत्नी जमाल निवासी सिसैया कोतवाली धौरहरा जनपद खीरी
एक महिला अज्ञात
एक पुरुष अज्ञात

संजीव सुमन, एसपी-
हादसा काफी दुखद है। ट्रक और रोडवेज की अनुबंधित बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहुलियत क्यों- सांसद वरुण गांधी