हरियाणा में कार्तिक आर्यन ने पूरी की ‘शहजादा’ की शूटिंग, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग हरियाया में पूरी कर ली है। एक्टर की इस साल ‘भूल भुलैया 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रदर्शित हुई है। कार्तिक इन दिनों शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं। View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग हरियाया में पूरी कर ली है। एक्टर की इस साल ‘भूल भुलैया 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रदर्शित हुई है। कार्तिक इन दिनों शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के सिरसा में की जा रही थी। कार्तिक के साथ ही कृति सेनन, परेश रावल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी शूटिंग के लिए वहां पहुंचे थे।
कार्तिक को हरियाणा फैंस से बेहद प्यार मिला है जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया के अपने लेटेस्ट पोस्ट में किया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस उन्हें देखकर क्रेजी होते दिख रहें हैं और जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। कार्तिक ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद हरियाणा #शहजादा #इंड शेडयूल।
पढ़ें-नेहा शर्मा ने ‘पहली बारिश’ के सेट से शेयर किया BTS वीडियो, Song के हीरो होंगे ये एक्टर