कानपुर: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी कानपुर 15 पायदान नीचे

कानपुर: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी कानपुर 15 पायदान नीचे

कानपुर। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाई सब्जेक्ट में आईआईटी कानपुर 15 पायदान नीचे चला गया है। उसकी 122 वीं रैंक आई है। देश के अन्य आईआईटी की रैंकिंग भी पिछले साल के मुकाबले अच्छी नहीं है। दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों को लेकर क्यूएस हर साल वर्ल्ड रैंकिंग जारी करता है। बुधवार देर शाम रैंकिंग की …

कानपुर। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाई सब्जेक्ट में आईआईटी कानपुर 15 पायदान नीचे चला गया है। उसकी 122 वीं रैंक आई है। देश के अन्य आईआईटी की रैंकिंग भी पिछले साल के मुकाबले अच्छी नहीं है। दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों को लेकर क्यूएस हर साल वर्ल्ड रैंकिंग जारी करता है। बुधवार देर शाम रैंकिंग की घोषणा हुई। इसमें दुनिया भर के 500 इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संस्थानों को लिया गया है।

सबसे ऊपर मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है, जबकि दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज और तीसरे पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है। देश में सबसे आगे आईआईटी बॉम्बे है। उसकी 65 वीं रैंक आई है। 72 वीं रैंक के साथ आईआईटी दिल्ली दूसरे नंबर पर है। आईआईटी खड़गपुर की 101, आईआईटी मद्रास की 103, आई आईटी कानपुर की 122, आईआईएससी बेंगलुरू की 145 रैंक आई है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, गणित व स्टैटिक्स विषयों में आईआईटी कानपुर देश तीसरा संस्थान है।

इन तीनों विषयों में आईआईटी बांबे टॉप पर है। आर्ट एंड ह्यूमिनिटीज, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस एंड मेडिसिन, नेचुरल साइंस और सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट कैटेगरी में भी वर्ल्ड रैंकिंग जारी हुई है। इन कैटेगरी में विषयवार भी रैंक दी गई है। क्यूएस की ओर से साल में दो बार रैंक होती है। एक बार ओवरआल और दूसरी बार विषयवार रैंक जारी की जाती है।

कोरोना संक्रमण बना वजह

आईआईटी के अधिकारियों के मुताबिक रैंक पीछे जाने की प्रमुख वजह कोरोना संक्रमण है। रैंकिंग में रिसर्च, सेमिनार, पेटेंट, जर्नल, प्रोजेक्ट आदि के नंबर मिलते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते ज्यादातर कार्यक्रम ऑनलाइन हुए। रिसर्च भी प्रभावित रहे।

संस्थानों की रैंकिंग(आईआईटी)

संस्थान 2021 2022
बॉम्बे 49 65
दिल्ली 54 72
खड़गपुर 101 101
मद्रास 94 103
कानपुर 107 122
आईआईएससी 103 145
रुड़की 176 222
गुवाहाटी 253 259

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: विश्व स्वास्थ्य दिवस: खुद की सेहत के साथ पर्यावरण को सुधारने का लिया संकल्प