कानपुर: मंडलायुक्त ने किया सुरंग निर्माण कार्य का निरीक्षण, कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

कानपुर: मंडलायुक्त ने किया सुरंग निर्माण कार्य का निरीक्षण, कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

कानपुर। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। परियोजना निदेशक ने उन्हें बताया कि टीबीएम नाना अंतिम अभियान में है और उसने 151.20 मीटर सुरंग का काम पूरा कर लिया है। तात्या प्रारंभिक अभियान में हैं और उन्होंने 8 मीटर टनलिंग का काम पूरा कर …

कानपुर। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। परियोजना निदेशक ने उन्हें बताया कि टीबीएम नाना अंतिम अभियान में है और उसने 151.20 मीटर सुरंग का काम पूरा कर लिया है।

तात्या प्रारंभिक अभियान में हैं और उन्होंने 8 मीटर टनलिंग का काम पूरा कर लिया है। चुन्नीगंज से नयागंज तक का कार्य मार्च 2024 तक और शेष कार्य को दिसंबर-2024 तक नौबस्ता तक पूरा करने की योजना है। मंडलायुक्त ने कहा कि समय से कार्य पूरा होना चाहिए।

मेट्रो के दो कॉरिडोर निर्धारित किए गए हैं। एक कॉरिडोर आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तक बनाया जा रहा है। इसमें 21 स्टेशन बनने हैं। 14 एलिवेटेड स्टेशन और सात अंडरग्राउंड स्टेशन हैं।

द्वितीय कॉरिडोर 28.6 किमी का है। इसमें आठ स्टेशन हैं। चार एलिवेटेड और चार अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक लगभग नौ किलोमीटर का प्राथमिकता वाला कॉरिडोर पूरा हो गया है। प्रथम कॉरिडोर का शेष खंड चुन्नीगंज से नौबस्ता तक है। इस कार्य को तेजी से किया जा रहा है।

मंडलायुक्त को बताया गया कि दो टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) काम कर रही हैं। जिन्हें “नाना” और “तात्या” नाम दिया गया है। टीबीएम नाना अंतिम अभियान में है और उसने 151.20 मीटर सुरंग का काम पूरा कर लिया है। तात्या प्रारंभिक अभियान में हैं और उन्होंने 8 मीटर टनलिंग का काम पूरा कर लिया है।

टीबीएम टनलिंग में चुनौती टीबीएम क्राउन के ऊपर स्थित ईंट बैरल सीवर लाइन की रक्षा करना है। पानी की लाइन भी ब्रिक बैरल के समानांतर चल रही है । ईंट बैरल की रक्षा के लिए मिट्टी को मजबूत करने के लिए मेट्रो ग्राउंड ट्रीटमेंट कर रही है।

यह भी पढ़ें-जब तक भुगतान नहीं तब तक काम नहीं, श्रमिक हड़ताल पर, सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित